दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीकाकुलम जिले में कोरोना मुक्त गांवों के लिए ₹ 1 लाख के इनाम की घोषणा

कोरोना से लड़ाई में आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिला प्रशासन ने अनोखा कदम उठाया है. यहां अधिकारियों ने एलान किया है कि कोरोना से संक्रमित न होने वाले गांवों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे.

₹ 1 लाख के इनाम की घोषणा
₹ 1 लाख के इनाम की घोषणा

By

Published : May 22, 2021, 5:41 PM IST

अमरावती : देश भर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. आंध्र प्रदेश में भी कोरोना के कारण तमाम पाबंदियां लागू हैं. इस सब के बीच श्रीकाकुलम जिला प्रशासन ने एक अनोखा कदम उठाया है.

अधिकारियों ने एलान किया है कि कोरोना संक्रमण मुक्त गांवों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही विशेष अधिकारी आर. वेंकटरमण ने सुझाव दिया कि वायरस के तेजी से प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों और अधिकारियों को फील्ड स्तर पर काम करना चाहिए.

सरपंचों को महामारी को नियंत्रित करने के उपायों पर गौर करने की सलाह दी

पढ़ें- सिलेंडर से सीधे ठंडी ऑक्सीजन देना बेहद खतरनाक : न्यूरोसर्जरी प्रोफेसर

शुक्रवार को श्रीकाकुलम जिला नरसनपेटा मंडल के कार्यालय परिसर में ग्राम सरपंचों, सचिवों और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कार्यरत अन्य सरकारी कर्मियों के साथ बैठक की गई. उन्होंने सरपंचों को महामारी को नियंत्रित करने के उपायों पर गौर करने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details