हाथरस : जिले की सासनी कोतवाली इलाके में एक मार्च को हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं मुख्य आरोपी गौरव शर्मा सहित दो अन्य हत्यारोपी फरार हैं, जिन पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी गौरव शर्मा पर एक लाख रुपये और दो अन्य पर 25 -25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
चारों नामजद आरोपियों पर इनाम घोषित
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सासनी थाना क्षेत्र में हुई हत्या के संबंध में पीड़ित परिवार द्वारा चार लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें से एक ललित शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और शेष वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए रोहताश और निखिल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. वहीं गौरव शर्मा पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
जानकारी देते एसपी विनीत जायसवाल जानिए क्या है पूरा मामलासोमवार को 48 साल के किसान खेत में आलू की खुदाई करा रहे थे, तभी खेत पर 6-7 लोग आ धमके और अमरीश पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे वह वहीं गिर पड़े. परिजन उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
पढ़ें :यूपी में बढ़ा मनचलों का मन, छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोरी का हाथ काटा
अस्पताल में मृतक की बेटी ने बताया कि पहले उसके साथ छेड़खानी हुई थी, जिसके बाद उसके पिता ने केस कर दिया था. जिससे चिढ़कर आरोपियों ने उसके पिता को गोली मार दी. मृतक की बेटी ने बताया कि हमलावर 6-7 की संख्या में थे. किसान की हत्या के संबंध में दी गई तहरीर में गौरव शर्मा, ललित शर्मा, रोहताश और निखिल शर्मा को नामजद किया गया था.