दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: राज्यसभा सांसद के विवादित बोल, सावरकर को बताया अंग्रेजों का चापलूस

Rewa Rajmani Patel Press Conference: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से पहले राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए वीर सावरकर को अंग्रेजों का चापलूस बताया है. उन्होने कहा कि, भाजपा गांधी की नहीं सावरकर की अनुयाई है.

Rajya Sabha MP Rajmani Patel Controversial speech
राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल के विवादित बोल

By

Published : Nov 20, 2022, 8:24 PM IST

रीवा।भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra mp) में शामिल होने जा रहे राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल (Rajya Sabha MP Rajmani Patel) ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर निशाना साधते हुए वीर सावरकर को लेकर अनर्गल टिप्पणी कर दी. (Rajmani Patel comment on Veer Savarkar) राजमणि पटेल ने अपने बयान में वीर सावरकर को अंग्रेजों का चापलूस बताया है. यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए राजमणि पटेल ने पत्रकार वार्ता आयोजित की थी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को आम जनता का हितैषी बताते हुए भाजपा को जोड़-तोड़ की राजनीति करने वाला बताया है.

बीजेपी पर साधा निशाना:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में रीवा से कांग्रेस नेताओं का हुजूम बुरहानपुर से शुरू होने वाली यात्रा में शामिल होने जा रहा है. इससे पहले कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने राज निवास में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पहले तो उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, लेकिन बाद में वीर सावरकर को अंग्रेजों का चापलूस बताया है.

राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

OBC Politics: "शिवराज सरकार आरक्षण माफिया" - सांसद राजमणि पटेल

भाजपा के लोग वीर सावरकर के अनुयाई: पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल कहा है कि, सरदार पटेल की भव्य मूर्ति बनाकर बीजेपी खुद को पटेल का अनुयाई बताती है, लेकिन सरदार पटेल खुद गांधी के अनुयाई थे. सावरकर हमेशा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से अलग होकर अंग्रेजों की चापलूसी करते थे. अब भाजपा के लोग वीर सावरकर के अनुयाई बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details