रीवा। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित आनंद मार्ग विद्यालय में पढ़ने वाले तीसरी क्लास के छात्र को टीचर द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद छात्र के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं मामले पर अब पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को जब छात्र विद्यालय पहुंचा तो होमवर्क ना करने के चलते शिक्षिका ने उसकी बेदम पिटाई की. पिटाई करते हुए छात्र को लहूलुहान कर दिया. जिससे छात्र के शरीर में काफी चोट के निशान भी आए हैं. (rewa news) (teacher brutally beat up student in rewa) (fir against teacher in rewa)
होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने दी बच्चे को सजा: शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उपरहटी मोहल्ले में स्थित आनंद मार्ग विद्यालय में कक्षा तीसरी में पढ़ने वाला छात्र कुछ दिनों के लिए अपने परिवार के साथ घूमने गया था. जिसकी वजह से उसने स्कूल से छुट्टी ली थी. वहीं छुट्टियां खत्म करने के बाद जब वह सोमवार को विद्यालय पहुंचा तो उसकी एक टीचर स्कूल नहीं आई थी. वहीं अगले दिन जब मंगलवार को वह छात्र स्कूल पहुंचा तो टीचर ने होमवर्क के बारे में उससे पूछा तब छात्र ने होमवर्क की जानकारी ना होने की बात कही तो उन्होंने छात्र को पीटना शुरू कर दिया.
सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित आनंद मार्ग स्कूल का है मामला: बताया जा रहा है कि आनंद मार्ग स्कूल में लक्ष्मी नाम की शिक्षिका ने छात्र के साथ मारपीट करते हुए उसे लहूलुहान किया था. जिसके बाद छात्र जब घर पहुंचा तो परिजनों ने चोट का कारण पूछा तब बच्चे ने पूरी घटना बताई. जिस पर बच्चे की मां शिकायत लेकर विद्यालय पहुंची. मगर स्कूल में उसकी शिकायत सुनने के बजाय शिक्षकों द्वारा उनके साथ भी डांट फटकार कर दी गई. जिससे परेशान होकर छात्र की मां ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.