रीवा।शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुरुवार की देर रात एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट मंदिर के गुंबद से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार मुख्य पायलट कैप्टन विमल की मौत हो गई. वहीं एक अन्य पायलट जो प्रशिक्षण ले रहा था, वह गंभीर रुप से घायल हुआ है. (Rewa Plane crash) घायल को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के मुख्य वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन की टीम जांच कर रही है.
एक की मौत, एक घायल:जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात तकरीबन 11:00 बजे इस प्लेन ने हवाई पट्टी से उड़ान भरी तथा कुछ ही देर में प्लेन क्रैश होने की खबर मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने तत्काल दोनों ही घायल पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. इलाज के दौरान मुख्य पायलट कैप्टन विमल की मौत हो गई, जो कि बिहार के पटना के रहने वाले हैं. वहीं एक अन्य साथी पायलट सोनू यादव जो प्रशिक्षण ले रहे थे, वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं और वे राजस्थान के रहने वाले हैं.