रीवा। त्योंथर क्षेत्र स्थित गढ़ी मोहरबा गांव के निवासी आशुतोष द्विवेदी की आर्मेनिया में मौत हो गई. मौत की खबर परिजनों को मिली, जिसके बाद से उनका रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बेटे के शव को भारत वापस लाने के लिए ट्विटर के माध्यम से सरकार, प्रशासन और लोगों से भावुक अपील की है. उनके परिजनों का कहना है कि उनके बेटे का शव घर वापस लाया जाए, ताकि हम उसका अंतिम संस्कार कर सकें.(Rewa Boy Death in Foreign) (Ashutosh Dwivedi die in Armenia)
MP: MBBS की पढ़ाई करने आर्मेनिया गए आशुतोष द्विवेदी की मौत, परिजनों ने शव घर लाने की प्रशासन से की भावुक अपील - आर्मेनिया में आशुतोष द्विवेदी का निधन
रीवा के रहने वाले आशुतोष द्विवेदी MBBS की पढ़ाई करने आर्मेनिया गए थे, जहां उनकी मौत हो गई है. परिजनों ने शव भारत वापस लाने के लिए प्रशासन से अपील की है. इस दौरान उनके परिजन ने एक भावुक वीडियो ट्विटर पर अपलोड कर प्रशासन से शव लाने की मांग की है. Rewa Boy Death in Foreign, Ashutosh Dwivedi die in Armenia
परिजनों की प्रशासन से भावुक अपील: 27 वर्षीय आशुतोष द्विवेदी MBBS तृतीय वर्ष के छात्र थे. बीते दिनों अज्ञात कारणों के चलते उनकी मौत हो गई. दु:खद खबर की सूचना जब परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए. परिजनों ने ट्विटर के माध्यम से सरकार, प्रशासन और सरकार समेत आम लोगों से बेटे का शव वापस भारत अपने घर लाने की भावुक अपील की है. उनका कहना है कि उन्हें बेटे का शव वापस भारत लाने के लिए किन प्रक्रियाओं से गुजरना है इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इसलिए वे प्रशासन से बेटे का शव भारत लाने की मांग कर रहे हैं. (Rewa MBBS Student Ashutosh Dwivedi) (Rewa Ashutosh Family Appeal to Administration)