कई बार कुछ पौधे देखने में ऐसे लगते हैं की वे पूरी तरह से मुरझा चुके हैं या मर चुके हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में थोड़ी सी देखभाल से उन्हे पुरी तरह से स्वस्थ किया जा सकता है.
दरअसल पौधे बच्चों की तरह पूरी देखभाल मांगते हैं, जहां थोड़ी ज्यादा देखभाल उनके विकास की गति को बढ़ा सकती है, वहीं जरा सी लापरवाही उनके सूखने का कारण बन जाती है. ETV भारत सुखीभवा अपने बागवानी विशेषज्ञों के साथ बातचीत के आधार पर अपने पाठकों के साथ साँझा कर रहा है कुछ ऐसी ट्रिक्स, जिनकी मदद से मर रहे पौधों में भी दोबारा जीवन लाया जा सकता है.
सूखी पत्तियों और टहनियों की ट्रिमिंग करें
कई बार पौधे बाहर से सूखे या मुरझाएं नजर आते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अंदर से वह पूरी तरह से खराब हो चुके होते हैं. कभी जरूरत से ज्यादा मात्रा में या कभी कम मात्रा में पानी देने या धूप व खाद की कमी के चलते पौधे इस अवस्था में पहुँच जाते हैं. लेकिन ऐसे में पौधों को मरा हुआ समझने की गलती न करें. ऐसी अवस्था में पौधों की सूखी हुई पत्तियों और टहनियों को ट्रिम कर देना चाहिए, जिससे नई पत्तियों को दोबारा बढ़ने की जगह मिल सके . लेकिन पौधों की ट्रिमिंग करते समय ध्यान रखें की सिर्फ सूखी हुई या भूरी व पीली हो चुकी पत्तियों और तने के भूरे हिस्से को ही किया जाय . हरी पत्तियों और हरे ताने को ना काटें. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके पौधे पर नई हरी-भरी पत्तियां उगने लगेंगी.
पौधों को दोबारा से गमलों में लगाएं
पौधों को बढ़ने के लिए सही पोषण के साथ-साथ उचित जगह की भी जरूरत होती है. ज्यादातर लोग छोटे आकार के पौधों को छोटे गमलों में लगाते हैं, लेकिन जैसे जैसे पौधा बढ़ने लगता है गमला उसके लिए छोटा होने लगता है. अगर पौधों में पानी डालते समय आपको गमले के नीचे से पानी निकलता दिखाई दे या आपका पौधा गमले की तुलना में अधिक बड़ा लगने लगे तो पौधेको उसके गमले से निकाल कर बड़े गमले में लगाना चाहिए. पौधे को किसी बड़े गमले में ताजी मिट्टी व खाद डालकर दोबारा लगाना पौधे की सेहत और विकास के लिए फायदेमंद होता है.
कीड़ों से बचाएं
खूबसूरत पौधों की पत्तियों पर लगे कीड़े न सिर्फ देखने में खराब लगते हैं बल्कि उनके कारण कई बार पौधे खराब भी हो जाते हैं. ज्यादातर मामलों में पत्तियों पर लगे कीड़े सूखे कपड़े से साफ किए जा सकते हैं, लेकिन यदि ऐसा न हो पाए पर उन पर नियमित अंतराल पर हल्के कीटनाशकों का छिड़काव करना चाहिए. इसके अलावा जिन पौधों पर ज्यादा कीड़े लगे हों उन्हे दूसरे स्वस्थ पौधों से थोड़ी दूरी पर रखें अन्यथा उन्हे भी कीड़े लगने की आशंका बढ़ जाती है.