नई दिल्ली: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने पहली बार ब्लैक कोकीन ज़ब्त की है. लगभग 32 करोड़ रुपये मूल्य की 4.5 किलोग्राम ब्लैक कोकीन की अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भारत में तस्करी की जा रही थी. वित्त मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में बताया कि डीआरआई के अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर बाजील के साओ पाउलो से अहमदाबाद की यात्रा कर रहे ब्राजील के एक यात्री को रोका.
बयान के अनुसार यात्री ने अपने बैग में प्रतिबंधित मादक पदार्थ को छुपा कर रखा हुआ था. बयान के मुताबिक, फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारियों ने उसके बैग से मिले पदार्थ की जांच की और पाया कि यह कोकीन है. बयान में कहा गया है कि 4.5 किलोग्राम पदार्थ को एनडीपीएस कानून के तहत जब्त कर लिया गया तथा यात्री ने स्वीकार किया कि कोकीन की तस्करी में उसकी सक्रिय भूमिका है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.