दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्व घाटा अनुदान : 17 राज्यों को ₹ 9,871 करोड़ जारी - PDRD

वित्त मंत्रालय ने वर्ष 2021-22 के लिए 17 राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये के पोस्ट डिवोल्यूशन रेवेन्यू डेफिसिट (पीडीआरडी) अनुदान की छठी मासिक किस्त जारी कर दी है.

वित्त मंत्रालय
वित्त मंत्रालय

By

Published : Sep 9, 2021, 6:53 PM IST

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने गुरुवार को कहा कि उसने 17 राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये के राजस्व घाटा अनुदान की छठी मासिक किस्त जारी कर दी है. संविधान के अनुच्छेद 275 के तहत राज्यों को अंतरण के बाद राजस्व घाटा अनुदान (पीडीआरडी) प्रदान किया जाता है.

यह अनुदान 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी के अंतरण के बाद राज्यों के राजस्व खाते में अंतर को दूर करने के लिए मासिक किस्त में जारी किया जाता है.

राज्यवार ब्यौरा

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि व्यय विभाग ने आज 17 राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये के पीडीआरडी अनुदान की छठी मासिक किस्त जारी की है. इस किस्त से चालू वित्त वर्ष में पात्र राज्यों को कुल 59,226 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है.

राज्यवार ब्यौरा

मंत्रालय के अनुसार इस अनुदान को प्राप्त करने की राज्यों की पात्रता और अनुदान की मात्रा का निर्धारण वित्त आयोग द्वारा राज्य के राजस्व और व्यय के आकलन में अंतर के आधार पर किया गया था.

पंद्रहवें वित्त आयोग ने पीडीआरडी अनुदान के लिए आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों की सिफारिश की है.

पढ़ें- वित्त मंत्रालय ने ग्राम सभाओं को अनुदान के लिए 18 राज्यों को ₹12,351 करोड़ दिए

15वें वित्त आयोग ने वर्ष 2021- 22 के दौरान 17 राज्यों को कर हिस्सेदारी हस्तांतरण के बाद राजस्व घाटे की भरपाई के लिये 1,18,452 करोड़ रुपये का अनुदान दिए जाने की सिफारिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details