रामपुर:आपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी जाको राखे साइयां, मार सके न कोई. एक नाग को मारने वाले शख्स के साथ इन दिनों कुछ ऐसा ही हो रहा है. नाग की मौत से तड़प रही एक नागिन अभी तक इस शख्स पर सात बार हमला कर चुकी है. हर बार यह शख्स किसी न किसी तरीके से बच जाता है. नागिन का यह खतरनाक बदला अभी भी जारी है.
रामपुर के स्वार तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मिर्जापुर के रहने वाले एहसान उर्फ बबलू ने बताया कि कुछ माह पहले वह गांव के कृषि फार्म के खेत में काम कर रहा था. अचानक काले रंग का नाग-नागिन का एक जोड़ा सामने आ गया. जान बचाने के लिए उसने फावड़े से एक नाग को मार डाला और वहीं मिट्टी में दबा दिया जबकि नागिन भाग गई. बकौल बबलू, इसके बाद उस पर नागिन का हमला शुरू हो गया. वह किसी भी खेत पर काम करने जाता तो नागिन चुपचाप उसके पीछे पहुंच जाती और डस लेती. सात महीने में करीब सात बार वह हमला कर चुकी है. हर बार आसपास के लोग उसे उपचार के लिए ले जाते हैं और उसका इलाज कराते. नागिन के सात बार डसने के बावजूद बबलू अभी भी जिंदा है. नागिन का यह बदला इन दिनों रामपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है. बबलू का कहना है कि पहली बार जब दोनों नाग-नागिन दिखे थे, तब दोनों काले रंग के थे, संभव है कि वे कोबरा प्रजाति के हों. बबलू ने बताया आखिरी हमला परसों हुआ है. उस दिन भी इलाज मिलते ही बच गया.