बठिंडा: एक से तीन अप्रैल तक गुजरात में आम आदमी पार्टी का प्रचार किया गयाय. इस दौरान प्रचार करने पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस दौरे के लिए पंजाब सरकार द्वार 45 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ा.
प्राईवेट जेट द्वारा किया गया सफर:पंजाब सरकार के अलग -अलग विभागों से RTI द्वारा जानकारी मांगी गई थी कि भगवंत मान के इन दौरों के दौरान पंजाब सरकार ने कितना भुगतान किया है. एविएशन सेक्रेटरी की तरफ से RTI के अंतर्गत सूचना उपलब्ध करवाई गई. गुजरात दौरे दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से प्राईवेट जेट द्वारा सफर किया गया. इस पर 44 लाख 85 हजार 967 रुपए की अदायगी पंजाब सरकार की तरफ से प्राईवेट जेट कंपनी को की गई है.
हालांकि बाकी का खर्च जिसमें सुरक्षा, रहने और खाने संबंधी जानकारी अभी आनी बाकी है. पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की कारगुजारी पर सवाल उठाते हुए लोगों ने कहा कि यह किस तरह का बदलाव है. अब तक भगवंत मान खुद ही हेलीकाप्टर के प्रयोग पर दूसरे दलों को ज्ञान देते आये हैं लेकिन अब वे खुद ही प्राइवेट जेट का मजा उठा रहे हैं.
RSS की बी टीम है आम आदमी पार्टी:आम आदमी पार्टी को पंजाब में खड़ा करने वालों में अहम रोल अदा करने वाले RTI एक्टिविस्ट हरमिलाप सिंह ग्रेवाल ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी का उस समय हिस्सा थे जब आंदोलन के बाद लोकपाल की मांग पर आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ. उनकी तरफ से पंजाब में बड़े स्तर पर आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार किया गया. कुछ लोगों को जल्द ही समझ आ गया कि आम आदमी पार्टी, आरएसएस की बी टीम है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से भाजपा के कांग्रेस मुक्त भारत के सपने को पूरा किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी की तरफ से वहीं लड़ाई लड़ी जाती है, जहां भाजपा कमजोर है.