दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Punjab: RTI से हुआ खुलासा, गुजरात में प्रचार के लिए पंजाब सरकार ने फूंके 45 लाख रुपये - आरटीआई से खुलासा

RTI एक्टिविस्ट हरमिलाप ग्रेवाल ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से एक अप्रैल से तीन अप्रैल तक गुजरात में आम आदमी पार्टी का चयन प्रचार किया गया. इसके लिए निजी विमान का भुगतान पंजाब सरकार की ओर से किया गया है.

Punjab:
Punjab:

By

Published : May 7, 2022, 5:30 PM IST

बठिंडा: एक से तीन अप्रैल तक गुजरात में आम आदमी पार्टी का प्रचार किया गयाय. इस दौरान प्रचार करने पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस दौरे के लिए पंजाब सरकार द्वार 45 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ा.

प्राईवेट जेट द्वारा किया गया सफर:पंजाब सरकार के अलग -अलग विभागों से RTI द्वारा जानकारी मांगी गई थी कि भगवंत मान के इन दौरों के दौरान पंजाब सरकार ने कितना भुगतान किया है. एविएशन सेक्रेटरी की तरफ से RTI के अंतर्गत सूचना उपलब्ध करवाई गई. गुजरात दौरे दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से प्राईवेट जेट द्वारा सफर किया गया. इस पर 44 लाख 85 हजार 967 रुपए की अदायगी पंजाब सरकार की तरफ से प्राईवेट जेट कंपनी को की गई है.

हालांकि बाकी का खर्च जिसमें सुरक्षा, रहने और खाने संबंधी जानकारी अभी आनी बाकी है. पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की कारगुजारी पर सवाल उठाते हुए लोगों ने कहा कि यह किस तरह का बदलाव है. अब तक भगवंत मान खुद ही हेलीकाप्टर के प्रयोग पर दूसरे दलों को ज्ञान देते आये हैं लेकिन अब वे खुद ही प्राइवेट जेट का मजा उठा रहे हैं.

RSS की बी टीम है आम आदमी पार्टी:आम आदमी पार्टी को पंजाब में खड़ा करने वालों में अहम रोल अदा करने वाले RTI एक्टिविस्ट हरमिलाप सिंह ग्रेवाल ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी का उस समय हिस्सा थे जब आंदोलन के बाद लोकपाल की मांग पर आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ. उनकी तरफ से पंजाब में बड़े स्तर पर आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार किया गया. कुछ लोगों को जल्द ही समझ आ गया कि आम आदमी पार्टी, आरएसएस की बी टीम है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से भाजपा के कांग्रेस मुक्त भारत के सपने को पूरा किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी की तरफ से वहीं लड़ाई लड़ी जाती है, जहां भाजपा कमजोर है.

पंजाबियों के लिए आ गया बदलाव:बदलाव की नीति के अंतर्गत पंजाब के लोगों से बड़े स्तर पर बहुमत लेकर पंजाब में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी पर तंज कसते RTI एक्टिविस्ट हरमिलाप सिंह ग्रेवाल ने कहा कि बदलाव आ गया है. मुख्यमंत्री प्राइवेज जेट से उड़ रहे हैं. जबकि पंजाब के लोगों पर तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज है. आम आदमी पार्टी देश के बड़े-बड़े अखबारों में फ्रंट पेज पर अपना प्रचार कर रही है. अंत में यह बोझ जनता पर ही पड़ेगा.

सुरक्षित नहीं है पंजाब का भविष्य:पिछले दो महीनों के आम आदमी पार्टी की सरकार के कारजकाल और टिप्पणी करते हुए हरमिलाप सिंह ग्रेवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों का भविष्य आम आदमी पार्टी के हाथों में सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे केजरीवाल की तरफ से ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं जो पंजाबियों के हित में नहीं हैं. पंजाब लगातार ऋणी होता जा रहा है जब कि आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रचार के लिए बड़े स्तर पर खर्च किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Tejinder Bagga arrest case: पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट में मंगलवार को होगी सुनवाई

किसानों के मुद्दे उठाने के लिए चयन:हरमिलाप ग्रेवाल जो कि खुद को RTI एक्टिविस्ट बताते हैं, उनके अनुसार विधानसभा चुनाव 2022 संयुक्त समाज मोर्चे के बैनर तले लड़ा गया. उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से यह मतदान सिर्फ किसानों के मुद्दों को उठाने के लिए ही लड़ा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details