दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री, 7 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण - 7 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

ए रेवंत रेड्डी तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री होंगे. इससे पहले उन्हें पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया. वह 7 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे. A Revanth Reddy, Telangana chief minister

A Revanth Reddy
रेवंत रेड्डी

By PTI

Published : Dec 5, 2023, 7:03 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 7:38 PM IST

नई दिल्ली : तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी को पार्टी विधायक दल का नेता बनाने का फैसला किया गया है. इस तरह रेवंत रेड्डी तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री होंगे. रेवंत रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह सात दिसंबर को होगा. रेवंत रेड्डी के नाम की घोषणा से कुछ देर पहले कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष और विधायक एन उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा था कि वह भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं. हालांकि, जब कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रेवंत रेड्डी के नाम की घोषणा की, तो उनके साथ उत्तम कुमार रेड्डी भी मौजूद थे.

वेणुगोपाल ने कहा, 'विधायक दल के नेता का फैसला करने के लिए कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक हैदराबाद में बैठक हुई थी. उस बैठक में पर्यवेक्षक मौजूद थे...विधायक दल ने एक प्रस्ताव पारित कर विधायक दल का नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत किया था.' उन्होंने बताया कि आज प्रदेश प्रभारी माणिक राव ठाकरे और कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री एवं पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार ने खड़गे को रिपोर्ट सौंपी.

वेणुगोपाल ने कहा, 'इस रिपोर्ट पर विचार करने और वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने यह फैसला किया कि रेवंत रेड्डी विधायक दल के नेता होंगे. रेवंत रेड्डी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं. वह बहुआयामी नेता हैं और उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव में पूरी ताकत से प्रचार किया.' उन्होंने कहा कि इस नयी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता तेलंगाना के लोगों की अकांक्षाओं और पार्टी द्वारा दी गई 'गारंटी' को पूरा करना है.

वेणुगोपाल ने उप मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल से जुड़े सवाल पर कहा कि आगे के विवरण के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'यह वन मैन शो नहीं होगा, यह एक टीम होगी. कांग्रेस एक टीम के साथ आगे बढ़ेगी.' उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण सात दिसंबर को होगा. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर बैठक की, जिसमें रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लगाई गई. रेड्डी का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए पहले से ही लगभग तय माना जा रहा था. उन्हें हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत का श्रेय दिया जा रहा है.

खड़गे ने पहले पत्रकारों से कहा था कि मुख्यमंत्री के संबंध में फैसला आज किया जाएगा. तेलंगाना में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की सोमवार को बैठक हुई थी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया गया था.

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी ने तेलंगाना में सीएम के तौर पर रेवंत रेड्डी को बताया अपनी पहली पसंद

Last Updated : Dec 5, 2023, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details