दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेरे पिता के कब्जे वाली जमीन नगर पालिका को वापस कर रही हूं- बीआरएस विधायक की बेटी - जनगांव के विधायक मुथिरेड्डी यादगिरी रेड्डी

तेलंगाना के बीआरएस विधायक की बेटी ने आज अपने पिता के दिये हुए अवैध जमीन के टुकड़े के चारों ओर लगी दीवार गिरा दी और कहा कि यह जमीन जल्द ही नगर पालिका को वापस कर दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 25, 2023, 6:53 PM IST

जनगांव: तेलंगाना के जनगांव के विधायक मुथिरेड्डी यादगिरी रेड्डी की बेटी तुलजा भवानी रेड्डी ने आरोप लगाया है कि उनके पिता ने सिद्दीपेट जिले के चेरयाला नगर पालिका के तहत पेद्दाचेरुवु के नीचे की जमीन को अवैध रूप से उनके नाम पर पंजीकृत कर दिया. उन्होंने घोषणा की कि यह स्थान नगर पालिका को वापस कर दिया जाएगा. भवानी ने यह घोषणा चेरयाला पेद्दा चेरुवु में अपने नाम पर पंजीकृत स्थान पर की. उन्होंने करीब 1200 गज जमीन से दीवार हटा को धक्का देकर गिरा दिया.

विधायक मुथिरेड्डी यादगिरी रेड्डी की बेटी तुलजा भवानी रेड्डी ने कहा कि अदालत के माध्यम से जमीन चेरयाला नगर पालिका को सौंप दी जाएगी. उन्होंने कहा कि एक विधायक के तौर पर यादगिरी रेड्डी का इस तरह अवैध रजिस्ट्रेशन कराना गलत है. एक जन प्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने अपने पिता के इस कब्जे पर नाराजगी जताई. विधायक बनने से पहले मेरे पिता के पास हजार करोड़ की संपत्ति थी. उनका कहना है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.' मैं जमीन हड़पने और इसे अपने नाम पर पंजीकृत करने के लिए चेर्या के लोगों से माफी मांगती हूं.''

यहां तक कि भवानी रेड्डी ने उस जगह पर एक बोर्ड भी लगा दिया है, जिसमें वह शहर के लोगों से माफी मांग रही हैं. हाल ही में इसी मुद्दे पर जनगांव में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे विधायक मुत्थी रेड्डी की भी भवानी ने सार्वजनिक रूप से निंदा की थी. यह मामला उस वक्त चर्चा का विषय बन गया था. आज उसने सार्वजनिक घोषणा कर दी है कि वह जमीन कब्जायी गयी जमीन है. इस पर विधायक ने कोई बयान नहीं दिया. लेकिन पिछले दिनों उन्होंने ऐलान किया था कि उनकी बेटी विपक्षी नेताओं की बातें सुनकर उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details