दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : सेवानिवृत्त शिक्षक ने अपने टेरेस को बना दिया बगीचा - टेरेस को बगीचा बनाया

कर्नाटक के धारवाड़ में सेवानिवृत्त शिक्षक और उनकी पत्नी ने टेरेस को सुंदर बगीचे में तब्दील कर दिया है. उन्होंने 300 से अधिक प्रजाति के पौधे लगाए हैं.

टेरेस को बगीचा बनाया
टेरेस को बगीचा बनाया

By

Published : Nov 24, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 11:02 PM IST

धारवाड़ : सेवानिवृत्त शिक्षक गंगैया हिरमथ ने अपने टेरेस को बगीचा बना दिया है. धारवाड़ और अन्य जिलों से पौधे खरीदे अपने घर की छत पर एक सुंदर बगीचा बनाया है. टेरेस पर बागवानी कर पर्यावरण को संतुलित रखने में भी मदद कर रहे हैं.

उन्होंने पौधों की 300 से अधिक प्रजातियों को टेरेस पर लगाया है. औषधीय पौधों जैसे रणकाली, नेलाबेवु, कटुरी, डोडापात्री सहित कई पौधे लगाए हैं. उनकी पत्नी ममता ने भी उनका समर्थन किया. दंपती पौधों के लिए अपना उर्वरक भी तैयार करते हैं.

Last Updated : Nov 24, 2020, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details