मैसूर: शहर के मनसा गंगोत्री परिसर में घूम रहे केंद्रीय खुफिया एजेंसी के एक सेवानिवृत्त अधिकारी की शुक्रवार को कार दुर्घटना में मौत हो गयी. केंद्रीय खुफिया एजेंसी से सेवानिवृत्त हुए आरएन कुलकर्णी (83) मानस गंगोत्री के परिसर में कंप्यूटर विज्ञान विभाग की सड़क पर टहलते समय कार की चपेट में आ गए.
इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गये और अस्पताल में उनकी मौत हो गई. पुलिस को आशंका है कि चार नवंबर को यहां कार की चपेट में आने से मारे गए खुफिया ब्यूरो (आईबी) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी की हत्या की गई है. रविवार को पुलिस के एक बयान के अनुसार, आर. एन. कुलकर्णी (83) हमेशा की तरह मैसूर विश्वविद्यालय के मनासा गंगोत्री परिसर में एक तंग गली में शाम की सैर पर निकले थे, तभी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- प्रवीण नेट्टारू मर्डर केस: कर्नाटक के पांच जगहों पर NIA की छापेमारी, तीन गिरफ्तार