गोरखपुर :भारतीय थल सेना के पूर्व अध्यक्ष और केंद्र सरकार में सड़क परिवहन राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह रविवार को गोरखपुर में थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने POK को लेकर पूर्व में जो बयान दिया था, वह उस पर आज भी कायम हैं. POK के लोग खुद उसे भारत में शामिल कराने की इच्छा रखते हैं, क्यों घबराते हो, कुछ समय के बाद POK भी अपने आप भारत के साथ आ जाएगा.
शहीद सैनिकों के परिवारों का दें साथ :वीके सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन व विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने विश्वकर्मा समाज के लिए पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई योजना को काफी लाभदायक बताया. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि युद्ध में सैनिकों और सैनिक अफसर के शहीद होने पर हमें उन्हें सम्मान देना है. उनके परिवार के साथ हर भारतवासी को मजबूती के साथ खड़े रहना है.
विश्वकर्मा समाज में हैं कई कारीगर :सड़क परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि विश्वकर्मा समाज से विभिन्न प्रकार के कारीगर आते हैं, चाहे वह प्लंबर हों या फिर फिटर. लकड़ी और सोने चांदी के कारीगर, राजगीर मिस्त्री. विश्वकर्मा समाज के लोग जो कार्य करते हैं, उसकी जरूरत गांव से लेकर शहर और शहर से लेकर दुनिया के हर कोने में महसूस की जाती है. इनकी मांग कभी कम नहीं हो सकती. प्रधानमंत्री मोदी ने इन्हें कुशल बनाने के लिए प्रशिक्षण देने, प्रशिक्षण के दौरान ₹500 प्रतिदिन का भत्ता, भोजन, आवास की सुविधा और प्रशिक्षण के उपरांत इन्हें, 15 हजार रुपए का बेहतरीन टूल किट देने का प्लान बनाया है. इससे इनके जीवन में बदलाव आएगा.