भागलपुरःबिहार के भागलपुर में 1989 में हुए दंगेकी अनगिनत घटनाएं हैं. जिसके बाद केंद्र और बिहार की सियासत भी बदल गई थी, लेकिन आज उसकी चर्चा नहीं करेंगे. चर्चा आज उस फरिश्ते या फिर मैसेंजर ऑफ गॉड मेजर विर्क की करेंगे, आप सोच रहे होंगे 33 साल बाद एकाएक उनकी चर्चा क्यों हो रही है. दरअसल दंगे में ड्यूटी निभा रहे मेजर का उस दौरान एक बच्ची मल्लिका से ऐसा रिश्ता कायम हो गया था, जिसकी मिसाल आज भी दी जा रही है. 33 साल बाद उसी बच्ची ने सोशल मीडिया से ढूंढकर मेजर विर्क को अपने बेटे की शादी में बुलाया, जहां पहुंचकर मेजर और उनकी पत्नी ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया.
33 साल बाद भागलपुर पहुंचे कर्नल विर्कः भागलपुर पहुंचे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल जीपीएस विर्क ने 1989 में हुए दंगे को याद करते हुए बताया कि उस दौरान कई घटनाएं मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने जैसी थीं. विर्क साहब बताते हैं कि 27 अक्टूबर 1989 की रात 9 बजकर 30 मिनट पर सबौर के चंदेरी गांव गए तो दंगे के हालात बेकाबू थे. हालात को बिगुल बजाकर कंट्रोल किया. उन्होंने कहीं भी किसी इलाके में दंगाइयों पर गोली चलाने की इजाजत नहीं दी. बल्कि बिगुल बजाने के साथ ही आम लोग घर के अंदर हो जाते थे. इसी बीच मेजर विर्क को प्यास लगी तो चंदेरी गांव में एक बच्ची मल्लिका ने अपने घर से एक लोटे में पानी लाकर दिया. प्यास बुझाकर मेजर साहब पूरे प्लाटून के साथ सबौर स्कूल के कैम्प में चले गए.
कर्नल ने बताई दंगा पीड़ित मल्लिका की कहानीःउसके दूसरे दिन यानी 28 अक्टूबर 1989 को 8 बजकर 30 मिनट पर सुबह जब मेजर साहब दंगा ग्रस्त इलाके का मुआयना करने उसी चंदेरी गांव पहुंचे तो जलकुम्भी वाले तालाब से एक रूहांसी आवाज आई "बाबूजी मुझे बचा लीजिए". सुनसान सड़कों पर मेजर विर्क को लगा की कोई आवाज दे रहा है. इधर उधर देखा तो कोई नजर नहीं आया, लेकिन उस जलकुम्भी वाले तालाब के पानी में थोड़ा हलचल हुई. एक हाथ की अंगुली बाहर दिखी. मेजर साहब को लगा कि किसी को उनकी मदद की जरूरत है. आर्मी जीप में सवार तमाम जवानों को इशारा किया. रायफल बट के सहारे जिस 17 वर्षीय लड़की को जलकुम्भी भरे तलाब से निकाला गया, वह मल्लिका थी. जिसने एक रात पहले मेजर साहब को प्यास लगने पर पानी पिलाया था.
लड़की का हाथ थामने आर्मी जवान आया सामनेःजलकुम्भी से निकालने के बाद मल्लिका को मरणासन्न हालत में भागलपुर अस्पताल लाया गया और वहां इलाज कराया गया. उसके पैर पर तलवार से वार किया गया था, परिवार के लोग भी मारे गए थे. बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए दानापुर के मिलिट्री अस्पताल में भेजा गया, मेजर और उनकी पत्नी उससे रोज मिलने जाते थे. लेकिन उस दौरान जब मल्लिका की दुनिया उजड़ गई थी तो वह हताश थी. कहती थी कि मैं अब जीकर क्या करूंगी. उसी वक्त मेजर विर्क ने साथ चल रहे जम्मू के जवानों से कहा कि क्या कोई है, जो इस लड़की का हाथ थाम सके. तब एक आर्मी जवान सामने आया.