दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

परमेश्वरन अय्यर होंगे नीति आयोग के नए सीईओ - नीति आयोग के नए सीईओ

रिटायर्ड आईएएस परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) को दो साल के लिए नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है. वह अमिताभ कांत की जगह लेंगे.

Parameswaran Iyer new Niti Aayog CEO
Parameswaran Iyer new Niti Aayog CEO

By

Published : Jun 24, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 5:34 PM IST

नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की. वह दो साल की अवधि के लिए इस पद पर रहेंगे. नीति आयोग के वर्तमान सीईओ का कार्यकाल 30 जून को समाप्त होने वाला है. कांत को 17 फरवरी 2016 को नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया था, लेकिन उसके बाद उनका कार्यकाल तीन बार बढ़ाया गया. पूर्व पेयजल और स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर ने पिछले साल जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

सरकारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी और जाने-माने स्वच्छता विशेषज्ञ अय्यर को अमिताभ कांत के 30 जून को सेवानिवृत्त होने के बाद, दो साल के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, नीति आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि अय्यर की नियुक्ति उन्हीं नियमों और शर्तों पर की गई है, जो कांत के लिए लागू थीं. अय्यर ने 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. वह संयुक्त राष्ट्र में वरिष्ठ ग्रामीण जल स्वच्छता विशेषज्ञ के रूप में भी काम कर चुके हैं.

राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्था, जिसे नीति आयोग भी कहा जाता है का गठन 1 जनवरी 2015 को किया गया था. नीति आयोग भारत सरकार का प्रमुख नीतिगत 'थिंक टैंक' है, जो दिशात्मक और नीतिगत इनपुट प्रदान करता है. नीति आयोग, भारत सरकार के लिए कार्यनीतिक और दीर्घकालिक नीतियों और कार्यक्रमों को अभिकल्पित करने के साथ-साथ केंद्र और राज्यों को प्रासंगिक तकनीकी सलाह भी प्रदान करता है.

पढ़ें- तपन डेका नए आईबी चीफ, रॉ सेक्रेटरी सामंत का कार्यकाल एक साल बढ़ा

Last Updated : Jun 24, 2022, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details