महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा के पीसीएम व पीसीबी ग्रुप के परिणाम घोषित, आधिकारिक वेबसाइट से देखें रिजल्ट - Maharashtra CET exam declared
महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा के पीसीएम और पीसीबी ग्रुप का परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा के परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड लिंक के जरिए देखा जा सकता है.
महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा
By
Published : Jun 12, 2023, 5:49 PM IST
मुंबई: पीसीएम और पीसीबी ग्रुप के लिए महाराष्ट्र सीईटी के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. सीईटी सेल ने आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड लिंक जारी किया है. पीसीएम और पीसीबी समूह प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि सीईटी महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2023 का रिजल्ट सोमवार सुबह 11 बजे घोषित किया गया.
परीक्षा के परिणाम की घोषणा महाराष्ट्र सीईटी सेल आयुक्त द्वारा की गई. जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र सीईटी की परीक्षा का आयोजन मई माह में किया गया था. स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स (पीसीएम) और फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (पीसीबी) ग्रुप के नतीजे घोषित किए हैं. राज्य सीईटी परिणाम घोषित होने के बाद से ही प्रवेश का दौर भी शुरू हो गया है.
महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा के परिणाम घोषित
घर बैठे करें आवेदन
जानकारी के अनुसार इस साल पहली बार मोबाइल ऐप के जरिए सीईटी कक्षों के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी, ताकि छात्र घर बैठे आवेदन भर सकें. सरकार ने यह काम बिना किसी साइबर कैफे में जाए मोबाइल के जरिए करना आसान बना दिया है. परिणाम के बाद आगे प्रवेश के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. प्रवेश प्रक्रिया का संचालन करते समय एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस सिस्टम का उपयोग किया जाएगा.
इसके माध्यम से 12वीं का अंकपत्र, निवास एवं राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर जाति प्रमाण पत्र, जाति वैधता प्रमाण पत्र, गैर-आपराधिक प्रमाण पत्र, कृषि शिक्षा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवश्यक 7/12 प्रतिलेख अपलोड करना होगा. प्रवेश प्रक्रिया के लिए संबंधित प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जाएगा. बता दें कि महाराष्ट्र सीईटी राज्य प्रवेश परीक्षा सेल (सीईटी सेल) द्वारा 9 से 21 मई तक आयोजित की गई थी.