दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JEE मेन्स के मार्च सत्र के परिणाम घोषित: NTA - राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी

इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के मार्च सत्र के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. जेईई-मेन्स परीक्षा के मार्च सत्र में 13 परीक्षार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

JEE-Mains
JEE-Mains

By

Published : Mar 24, 2021, 11:02 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 11:53 AM IST

नई दिल्ली :राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने कहा, इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के मार्च सत्र के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिये गए हैं, जिनमें 13 परीक्षार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं.

यह परीक्षा 16 से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. कुल 6,19,368 परीक्षार्थियों ने इसके लिये पंजीकरण कराया था.

पढ़ें-JEE मेन मार्च 2021 में काव्या ने मारी बाजी, इतिहास में पहली बार 300/300 अंक

100 प्रतिशत अंक लाने वालों में दिल्ली के सिद्धार्थ कालरा तथा काव्या चोपड़ा, तेलंगाना के बन्नूरू रोहित कुमार रेड्डी, मदुर आदर्श रेड्डी तथा जोसयुला वेंकट आदित्य, पश्चिम बंगाल के ब्रतिन मंडल, बिहार के कुमार सत्यदर्शी, राजस्थान के मृदुल अग्रवाल तथा जेनिथ मल्होत्रा, तमिलनाडु के अश्विन अब्राहम और महाराष्ट्र के अथारवा अभिजीत तांबट तथा बक्शी गार्गी मारकंड शामिल हैं.

Last Updated : Mar 25, 2021, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details