दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जुलाई तक बढ़ा, DGCA का अहम फैसला - International Passenger Flights Extended

देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के बढ़ते मामलों और कोरोना की तीसरी लहर के आशंका के बीच DGCA देश से आने और जाने वाली अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया है.

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध

By

Published : Jun 30, 2021, 1:46 PM IST

नई दिल्ली : देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के बढ़ते मामलों और कोरोना की तीसरी लहर के आशंका के बीच DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने अहम फैसला लिया है. DGCA ने देश से आने और जाने वाली अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया है. इससे पहले डीजीसीए ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर लगाई गई रोक को 30 जून तक बढ़ाया था.

जारी किए गए नए सर्कुलर में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ाने के फैसले का असर कार्गो विमानों पर नहीं पड़ेगा. इसके साथ ही इस प्रतिबंध से उन उड़ानों को भी छूट होगी जिन्हें खास तौर पर DGCA ने मंजूरी दी हो.

पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक 30 जून तक बढ़ाई गई

भारत में कोविड-19 महामारी के कारण 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन मई 2020 से वंदे भारत अभियान और जुलाई 2020 से चयनित देशों के बीच द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय विमान उड़ान भर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details