नई दिल्ली : देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के बढ़ते मामलों और कोरोना की तीसरी लहर के आशंका के बीच DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने अहम फैसला लिया है. DGCA ने देश से आने और जाने वाली अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया है. इससे पहले डीजीसीए ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर लगाई गई रोक को 30 जून तक बढ़ाया था.
जारी किए गए नए सर्कुलर में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ाने के फैसले का असर कार्गो विमानों पर नहीं पड़ेगा. इसके साथ ही इस प्रतिबंध से उन उड़ानों को भी छूट होगी जिन्हें खास तौर पर DGCA ने मंजूरी दी हो.