दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद: रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स जीत रहा भोजन प्रेमियों का दिल, आप गए क्या? - ट्रेन की बोगी रेस्टोरेंट

हैदराबाद के काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर एक अनोखा रेस्टोरेंट खुला है. ट्रेन कोच में बेहद आकर्षक ढंग से तैयार किए गए इस रेस्टोरेंट में खाने का एक अलग ही एहसास होता है.

Restaurant on Wheels Two heritage coaches entertaining food lovers Kacheguda railway station Hyderabad
हैदराबाद: काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर भोजन प्रेमी के लिए खुला रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स

By

Published : Jul 25, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 2:18 PM IST

रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स

हैदराबाद: शहर के निवासियों के लिए एक और विशेष रेस्टोरेंट उपलब्ध हो गया है. इस रेस्टोरेंट में ट्रेन में सफर का एहसास होता है. शाही साज-सज्जा से डिजाइन किए गए ट्रेन की बोगियों को रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया गया. इसका नाम का रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स है. यह रेस्टोरेंट हैदराबाद के काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर स्थित है.

दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि तेलंगाना के रेलवे स्टेशनों पर रेलवे कोच में स्थापित किया गया यह पहला रेस्टोरेंट है. इस रेस्टोरेंट की शुरुआत काचीगुडा रेलवे स्टेशन के परिसर में रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स नाम से हुई. रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स के लिए दो हेरिटेज कोचों को बेहद खूबसूरती से इंटीरियर डिजाइन किया गया है. रेलवे का कहना है कि यह रेस्तरां दक्षिण मध्य रेलवे के हैदराबाद डिवीजन काचीगुडा रेलवे स्टेशन के परिसर में भोजन प्रेमियों को विशेष भोजन के लिए उपलब्ध कराया गया है. काचीगुडा रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही बायीं ओर परिवार फूड एक्सप्रेस नाम का यह रेस्टोरेंट है.

रेस्टोरेंट पहुंचते ही पटरी पर दो बोगियां नजर आती हैं. ठीक उसी तरह जैसे हम ट्रेन में चढ़ते हैं तो जैसे ही हम ट्रेन में चढ़ेंगे और अंदर जाएंगे तो वेटर वहां आ जाएगा. बोगियों के अंदर का इंटीरियर बेहतरीन डिजाइन किया गया है. रेस्तरां में आने वाले लोग जिन कुर्सियों पर बैठते हैं उनके बगल में रोशनी की व्यवस्था की गई है. ट्रेन के डिब्बों में बीते जमाने की कलाकृतियां लगाई गई हैं.

दक्षिण मध्य रेलवे का कहना है कि यह रेस्तरां काचीगुडा रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को विभिन्न प्रकार का डिश उपलब्ध कराएगा. दो कोच को राजस्थानी स्टाइल में डिजाइन किए गए हैं. रेलवे विभाग ने खुलासा किया है कि सिकंदराबाद के मेसप्रस परिवार हैव मोर को पांच साल के लिए काचीगुडा स्टेशन पर रेस्तरां ऑन व्हील्स आवंटित किया गया है.

रेस्टोरेंट मैनेजर मुस्तफा हुसैन ने कहा,'यहां रेल यात्रियों और आम जनता के लिए स्वच्छ, गुणवत्तापूर्ण भोजन और पेय के साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजन उपलब्ध हैं. रेस्तरां प्रबंधकों का कहना है कि इस कोच रेस्तरां में उत्तर भारतीय व्यंजन, दक्षिण भारतीय व्यंजन, मुगलई, चीनी कई व्यंजनों के अलावा जूस, फास्ट फूड, टिफिन, चाय और बिस्कुट भी उपलब्ध हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए ये सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध कराई जाएंगी.'

ये भी पढ़ें- हैदराबाद में पिछले छह महीनों में 72 लाख बिरयानी का ऑर्डर, दम बिरयानी हॉट फेवरेट: स्विगी

रेस्टोरेंट में आए लोगों का कहना है कि अब तक उन्हें सिर्फ ट्रेन से यात्रा करने का ही मन करता था. अब वे खुश हैं कि एक ऐसा रेस्टोरेंट उपलब्ध है जो उन्हें ट्रेन से यात्रा करने जैसा अहसास कराता है. बताया जा रहा है कि इसका इंटीरियर बहुत अच्छे से डिजाइन किया गया है. यह किसी फाइव स्टार होटल जैसा है. दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन ने कहा कि रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स हैदराबाद के भोजन प्रेमियों खुल गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details