हैदराबाद: शहर के निवासियों के लिए एक और विशेष रेस्टोरेंट उपलब्ध हो गया है. इस रेस्टोरेंट में ट्रेन में सफर का एहसास होता है. शाही साज-सज्जा से डिजाइन किए गए ट्रेन की बोगियों को रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया गया. इसका नाम का रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स है. यह रेस्टोरेंट हैदराबाद के काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर स्थित है.
दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि तेलंगाना के रेलवे स्टेशनों पर रेलवे कोच में स्थापित किया गया यह पहला रेस्टोरेंट है. इस रेस्टोरेंट की शुरुआत काचीगुडा रेलवे स्टेशन के परिसर में रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स नाम से हुई. रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स के लिए दो हेरिटेज कोचों को बेहद खूबसूरती से इंटीरियर डिजाइन किया गया है. रेलवे का कहना है कि यह रेस्तरां दक्षिण मध्य रेलवे के हैदराबाद डिवीजन काचीगुडा रेलवे स्टेशन के परिसर में भोजन प्रेमियों को विशेष भोजन के लिए उपलब्ध कराया गया है. काचीगुडा रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही बायीं ओर परिवार फूड एक्सप्रेस नाम का यह रेस्टोरेंट है.
रेस्टोरेंट पहुंचते ही पटरी पर दो बोगियां नजर आती हैं. ठीक उसी तरह जैसे हम ट्रेन में चढ़ते हैं तो जैसे ही हम ट्रेन में चढ़ेंगे और अंदर जाएंगे तो वेटर वहां आ जाएगा. बोगियों के अंदर का इंटीरियर बेहतरीन डिजाइन किया गया है. रेस्तरां में आने वाले लोग जिन कुर्सियों पर बैठते हैं उनके बगल में रोशनी की व्यवस्था की गई है. ट्रेन के डिब्बों में बीते जमाने की कलाकृतियां लगाई गई हैं.