नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi ) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्वी लद्दाख के गलवान क्षेत्र में चीनी 'घुसपैठ' पर 'चुप्पी तोड़ने' को कहा. कांग्रेस पूर्वी लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में कथित चीनी घुसपैठ (Chinese incursion ) से निपटने को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर रही है.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, 'हमारा तिरंगा गलवान में अच्छा दिखता है. चीन को जवाब दिया जाना चाहिए. मोदी जी, चुप्पी तोड़िये.' इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के 15 स्थानों के नाम बदले जाने के कदम पर सरकार पर निशाना साधा था. वहीं, राहुल ने महिलाओं के अपमान को लेकर आवाज उठायी.
महिलाओं के अपमान के खिलाफ 'अब बोलना होगा'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महिलाओं के अपमान और सांप्रदायिक नफरत के खिलाफ लोगों से आवाज़ बुलंद करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह खतरे के खिलाफ बोलने का वक्त है. ‘बुली बाई’ ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की सूची ‘नीलामी’ के लिए डालने को लेकर सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले लोगों और महिला अधिकार समूहों की नाराज़गी के बीच गांधी का ट्वीट आया है.