कोलकाता :पश्चिम बंगाल के संसदीय कार्यमंत्री पार्थ चटर्जी ने विधानसभा में केंद्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है. ममता बनर्जी सरकार की ओर से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद भाजपा विधायकों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा से बहिर्गमन किया.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास - पश्चिम बंगाल की विधानसभा में
पश्चिम बंगाल की विधानसभा में गुरुवार को केंद्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का प्रस्ताव पेश किया गया. ममता बनर्जी ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए केंद्र पर जोरदार हमला बोला और कहा कि किसानों को गद्दार के तौर पर पेश करने वालों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
mamta
यह भी पढ़ें-एनसीसी कार्यक्रम में बोले पीएम- मोर्चे पर डटी हैं भारत की बेटियां
कृषि कानूनों की वापसी को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि किसानों को गद्दार के तौर पर पेश किए जाने को स्वीकार नहीं करेंगे.
Last Updated : Jan 28, 2021, 4:46 PM IST