दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्विटर पर हैशटैग के साथ ट्रेंड हुआ ResignMangalPandey - Bihar Health Minister resigns trend

कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर में बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था का दम फूल रहा है. मरीज ऑक्सीजन और दवाओं की कमी के चलते मरते जा रहे हैं. महामारी के जमकर मौत का तांडव करने के बीच कालाबाजारी भी खुलकर सामने आ गयी है. जिसके चलते सूबे की जनता अब मंत्रियों से इस्तीफे की मांग कर रही है.

ResignMangalPandey Trend On Twitter
ट्विटर पर हैशटैग के साथ ट्रेंड हुआ ResignMangalPandey

By

Published : May 8, 2021, 2:12 PM IST

Updated : May 8, 2021, 2:52 PM IST

पटना: बिहार समेत देशभर में कोरोना वायरसको लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बिहार में भी हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. वहीं, स्वास्थ्य व्यवस्था की बात करें तो कई पीड़ित लोग ऑक्सीजन और बेड की कमी से जूझ रहे हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर ट्विटर यूजर्स बिहार की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था का हवाला देते हुए स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

ट्विटर पर हैशटैग के साथ ट्रेंड हुआ ResignMangalPandey

पढ़ेंःWHO ने चीनी कोविड वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की दी मंजूरी

ट्विटर यूजर्स स्वास्थ्य मंत्री से #ResignMangalPandey हैशटैग के साथ इस्तीफे की मांग की. लोगों की नाराजगी के बीच #ResignMangalPandey हैशटैग ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहा था.

बता दें, कि इससे पहले बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पटना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई थी. कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि अगर आप से स्थिति नहीं संभल रही है तो क्या कोविड का प्रबंधन सेना को सौंप देना चाहिए? अदालत ने कहा कि बार-बार आदेश देने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है.

वहीं, राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 13,466 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,15,066 हो गई है, जबकि 24 घंटे में 62 संक्रमितों की मौत हुई है.

Last Updated : May 8, 2021, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details