मुंबई :प्रेमी जोडों की हरकतों से परेशान निवासियों ने जॉगर्स पार्क ने बगल से गुजरने वाली सड़क पर ही 'नो किसिंग जोन' लिख डाला है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि मुंबई के बोरीवली वेस्ट के जॉगर्स पार्क के परिसर में प्रेमी जोड़े अश्लील हरकतें करते नजर आते हैं. इससे इस परिसर में रहने वाले निवासी और छोटे बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पडता था.
जानिये मुंबई में कहां kiss करना मना है - सड़क पर ही लिख दिया नो किसिंग जोन
मुंबई के बोरीवली इलाके के जागर्स पार्क के पास रहने वाले निवासियों ने एक अनोखी पहल की है. उन्होंने सड़क पर ही लिख दिया है 'नो किसिंग जोन'. ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि पार्क से पास अक्सर प्रेमी जोड़े इकट्ठा होते हैं और चुंबन का आदान-प्रदान करते हैं.
Boriwali
लोगों को जब इस परेशानी का कोई उपाय नही सूझा तो उन्होंने 'नो किसिंग जोन' लिखने के बारे में विचार किया. यह आइडिया सभी को अच्छा लगा और इसे मूर्त रुप दे दिया गया. स्थानीय लोग बताते हैं कि चेतावनी लिखने के बाद इन हरकतों में थोड़ी कमी आई है. फिलहाल ये चेतावनी यहां चर्चा का विषय बना है.
Last Updated : Aug 2, 2021, 7:25 PM IST