तिरुवनंतपुरम : 21 साल की उम्र में रेशमा मरियम रॉय ने केरल में सबसे कम उम्र की ग्राम पंचायत अध्यक्ष के रूप में पद ग्रहण किया. लेफ्ट के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली रेशमा पठानमथिट्टा जिले में अरुवप्पुलम पंचायत की अध्यक्ष हैं. उन्होंने अरुवप्पुलम में कांग्रेस के 11 वार्डों में से 70 मतों के बहुमत से जीत हासिल की.
रेशमा केरल में चुनाव लड़ने वाली सबसे कम उम्र की उम्मीदवार होने के कारण सुर्खियों में थीं. 18 नवंबर 2020 को उन्होंने 21 साल पूरा कर लिया, जिसके बाद अगले दिन उन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.