दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रिजर्व बैंक ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर लगाया एक करोड़ रुपये का जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने नियामकीय अनुपालन में खामियों के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. केंद्रीय बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Reserve Bank of India (symbolic photo)
भारतीय रिजर्व बैंक (प्रतीकात्मक फोटो)

By

Published : Nov 29, 2021, 10:08 PM IST

मुंबई :रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. रिजर्व बैंक की ओर से 25 नवंबर को इस बारे में आदेश जारी किया गया है.

केंद्रीय बैंक ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (धोखाधड़ी-वाणिज्यिक बैंकों और चुनिंदा वित्तीय संस्थानों द्वारा वर्गीकरण एवं रिपोर्टिंग) निर्देशों-2016 के कुछ प्रावधानों तथा बैंकों के लिए दबाव वाली संपत्तियों की बिक्री से संबंधित दिशानिर्देशों के अनुपालन में कमी के लिए यह जुर्माना लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- रिजर्व बैंक ने रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल को किया भंग, दिवाला कार्यवाही होगी शुरू

केंद्रीय बैंक ने कहा कि उसने 31 मार्च, 2019 तक बैंक की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में सांविधिक निरीक्षण और निगरानी आकलन (आईएसई) किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details