नई दिल्ली : आईआईटी दिल्ली ने रिसर्च की दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. भारतीय जवानों की रक्षा के लिए एक बुलेट प्रूफ जैकेट बनाई है. इस जैकेट को बनाने में रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग की टीम ने आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया है. बताया जा रहा है कि यह जैकेट देश में बनी सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट है.
इस बुलेट प्रूफ जैकेट में 8 एके-47 एचएससी और 6 स्नाइपर एपीआई गोलियों को मात देने की क्षमता है. इसको एडवांस्ड बैलिस्टिक हाई एनर्जी डिफीट में स्वदेशी प्रक्रिया से तैयार किया गया है. इसे आईआईटी दिल्ली द्वारा डीआरडीओ इंडस्ट्री एकेडेमिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में डिजाइन कर विकसित किया गया है. इस जैकेट को देश ही नहीं, विश्वस्तर पर भारत में बनी सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट के रूप में देखा जा रहा है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी ड्युरेबिलिटी है, जो समय बीतने के साथ भी वही मजबूती प्रदान करती है, जो शुरुआत में होती है.
जल्द जवानों को मुहैया कराई जाएगी जैकेटःजवानों की सुरक्षा के मद्देनजर बनाई गई ये जैकेट अमेरिका में बनी जैकेट से भी कम वजन की है. आईआईटी के प्रोफेसर ने बताया कि ये सबसे ज्यादा सुरक्षा देने वाली जैकेट है और अमेरिका में बनी बुलेटप्रूफ जैकेट से भी हल्की है. इस स्वदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट को जल्द ही जवानों को मुहैया कराया जाएगा.