चंडीगढ़: प्रदूषण की समस्या हमारे देश के कई शहरों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. वहीं, सितंबर अंत के बाद सर्दियों के मौसम में यह समस्या दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र के लिए मुश्किलें खड़ी कर देती हैं. वहीं, हरियाणा और पंजाब में जलने वाली पराली को भी इस प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है. वहीं प्रदूषण को लेकर अलग-अलग संस्थान अपने स्तर पर काम भी करते रहते हैं जो न सिर्फ इसको लेकर जानकारी इकट्ठा करते हैं, बल्कि लोगों को जागरूक भी करते हैं.
प्रदूषण पर जानकारी इकट्ठा करने में जुटी IIT दिल्ली की टीम: कुछ ऐसा ही प्रयास आईआईटी दिल्ली, पीजीआई और पंजाब विश्वविद्यालय का भी है. जिसके तहत एक मोबाइल वैन लेकर और प्रदूषण को मापने वाली मशीनों के साथ आईआईटी दिल्ली के छात्र और पीजीआई, पंजाब विश्वविद्यालय, पंजाब के ग्रामीण इलाकों में यह जानने निकला है कि जहां से प्रदूषण की वजह माने जाने वाली पराली जलती है, वहां उससे उत्पन होने वाले पार्टिकल्स क्या है और जब वे यहां से दूसरी जगह पहुंचते हैं तो उनमें क्या अंतर आता है. साथ ही इनका प्रयास है कि लोगों को भी प्रदूषण मापने की मशीनों की जमीनी स्तर पर जानकारी दी जाए. ताकि वे भी इसको लेकर जागरूक हों.
इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने आईआईटी दिल्ली से आए छात्रों और पंजाब विश्वविद्यालय के एनवायरमेंट विभाग की प्रमुख से बात की. जिनसे हमने जानने का प्रयास किया कि वे अपनी इस पहल के जरिए किस तरह और क्या काम करने जा रहे हैं.
प्रदूषण पर पीजीआई औऱ पीयू के साथ आईआईटी दिल्ली के छात्रों का रिसर्च: आईआईटी दिल्ली के छात्र और प्रदूषण को लेकर काम कर रहे फैजल ने बताया कि दिल्ली में हमारे पास पॉल्यूशन के अलग-अलग पार्टिकल्स को मापने के लिए और उनकी जानकारी इकट्ठा करने के लिए मशीन लगी है. जैसे कि जब हरियाणा और पंजाब में पराली जलाई जाती है, उसका कुछ दिनों के बाद सीधा प्रभाव दिल्ली पर पड़ता दिखाई देता है. फैजल कहते हैं कि हम लोग अभी तक जिस पर काम कर रहे थे वह जो यहां से पॉल्यूशन दिल्ली आ रहा था, उस पर किया जा रहा था. लेकिन, अब हम प्रदूषण के उस सोर्स के पास जाकर ही यह जानने की कोशिश करेंगे कि जहां पर पराली जल रही है वहां पर उसका क्या और कितना असर होता है. इस पर हम पिछले चार-पांच सालों से दिल्ली में बैठ कर काम कर रहे हैं. उसके साथ ही सोर्स पर जाकर हम उसके प्रभाववौर पार्टिकल के अंतर को जानने की कोशिश करेंगे.
पंजाब और दिल्ली के प्रदूषण में कितना अंतर: दिल्ली आईआईटी के छात्र फैजल कहते हैं कि इससे हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि ग्रामीण क्षेत्र में उसका कितना असर है और दिल्ली तक पहुंचने में उसका कितना प्रभाव पड़ता है. दरअसल धरातल पर जाकर जहां से प्रदूषण निकल रहा है और वह ट्रैवल करके दिल्ली तक पहुंच रहा है उसमें क्या अंतर है टीम यह प्रयास करने में जुटी है. यानी उसके असर को लेकर आईआईटी दिल्ली के छात्र धरातल पर जाकर काम कर रहे हैं. फैजल कहते हैं कि प्रदूषण में जो अलग-अलग तरह के पार्टिकल्स होते हैं, उनको लेकर भी हम काम कर रहे हैं. इसलिए हमने इस गाड़ी में अलग-अलग तरह की मशीन भी रखी हैं जो उसको लेकर जानकारियां इकट्ठा करेगी. साथ ही इसके बाद हमारी कोशिश यह जानने की भी होगी कि इसका इंसान पर कितना प्रभाव पड़ता है.