दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 श्रमिक घरों को रवाना, ऋषिकेश एम्स के डॉक्टरों ने किया डिस्चार्ज - Workers return home from AIIMS Rishikesh ​

सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किये गये सभी श्रमिक स्वस्थ हैं. एम्स ऋषिकेश ने आज श्रमिकों का मेडिकल बुलेटिन जारी किया. जिसके बाद श्रमिकों की घर वापसी शुरू हो गई है.

Etv Bharat
उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 श्रमिक घरों को रवाना,

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 5:02 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 5:59 PM IST

उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 श्रमिक घरों को रवाना

देहरादून(उत्तराखंड): उत्तरकाशी टनल से रेस्क्यू किए गए 41 श्रमिक एम्स ऋषिकेश से डिस्चार्ज हो गये हैं. एम्स ऋषिकेश से डिस्चार्ज होने के बाद श्रमिक अपने अपने घरों के लिए रवाना हुए. राज्यों के नोडल अधिकारियों के साथ सभी श्रमिकों को रवाना किया गया. यूपी सरकार ने अपने यहां के श्रमिकों को लाने के लिए वॉल्वों की व्यवस्था की थी. इसी तरह दूसरे श्रमिकों को भी जरूरी इंतजाम के साथ उनके घर रवाना किया गया.

श्रमिकों की घर वापसी से पहले राज्यपाल राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह भी ऋषिकेश एम्स पहुंचे थे. जहां उन्होंने सभी श्रमिकों का हालचाल जाना. ऋषिकेश एम्स निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने सभी श्रमिकों से राज्यपाल को मिलवाया. राज्यपाल ने श्रमिकों से एक-एक कर बातचीत की.इस दौरान राज्यपाल ने डॉक्टर से बातचीत कर श्रमिकों के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की.

पढे़ं-सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू सभी मजदूर स्वस्थ, एम्स ऋषिकेश ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, दिया बड़ा अपडेट

बता दें उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किये गये मजदूरों को सबसे पहले चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां उनकी प्राथमिक जांच की गई. इसके बाद अगले दिन यानी 29 नवंबर को सभी मजदूरों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की. इसके बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया. जिसके बाद आज मजदूरों का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है. जिसमें सभी मजदूर पूरी तरह स्वस्थ बताये गये हैं.

Last Updated : Nov 30, 2023, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details