उत्तरकाशी (उत्तराखंड): सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में 41 श्रमिक 15 दिन से फंसे हैं. मजदूरों को बाहर निकालने के लिए तमाम एजेंसियां रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनकपुर के श्रमिक पुष्कर सिंह ऐरी के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही सभी मजदूरों के जल्द बाहर निकलने की बात कही. ऐरी सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों में से एक हैं.
हैदराबाद से लाई गई प्लाज्मा मशीन कारगार:वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि हैदराबाद से लाई गई प्लाज्मा कटर मशीन ने सुबह से काम करना शुरू कर दिया है. टनल में तेजी से कार्य चल रहा है. टनल का 14 मीटर और कार्य बाकी है. जिसके बाद बरमा मशीन को काटकर बाहर लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा और कुछ ही घंटों में मैनुअल ड्रिलिंग शुरू हो जाएगी. माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने बताया कि प्लाज्मा कटर मशीन से हम अभी भी बरमा मशीन को काट रहे हैं. यह (प्लाज्मा कटर मशीन) फायदेमंद है, क्योंकि यह स्टील को तेजी से काट देगी.