ग्राफिक्स से समझें कहां फंसे हैं मजदूर देहरादून(उत्तराखंड): उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे का आज आठवां दिन है. आठ दिनों के रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक मजदूरों तक खाना और आक्सीजन पहुंचाने में भी सफलता मिली है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए लगाई गई ऑगर मशीन खराब हो गई. इसके बाद इंदौर से दूसरी हैवी ऑगर मशीन मंगाई गई है. जिससे मलबे में खुदाई का काम किया जा रहा है, मगर भुरभरा मलबा होने के कारण टनल के प्रवेश द्वार से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है. जिसके कारण अब उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू के लिए 6 विकल्पों पर काम किया जा रहा है. जिसमें केंद्र और राज्य की छह टीमें लगी हुई हैं. साथ ही विदेशी विशेषज्ञों की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.
इन विकल्पों पर हो रहा काम पढ़ें--उत्तरकाशी टनल में 40 नहीं 41 मजदूर फंसे, 7वें दिन मिली जानकारी, PMO से पहुंची टीम
ये है रेस्क्यू प्लान: उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए टनल के ऊपर और साइड से ड्रिलिंग करने पर काम किया जा रहा है. टनल में वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए चार जगहों को चिन्न्हित किया गया है. वैज्ञानिको के अनुसार वर्टिकल ड्रिलिंग के तहत करीब103 मीटर चौड़ाई वाले क्षेत्र में ड्रिलिंग की जाएगी. वहीं, बात अगर साइड से ड्रिलिंग या सब वे की करें तो इसके लिए 177 मीटर की दूरी मापी गई है.
उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन पढ़ें-उत्तरकाशी टनल हादसा: टनल में फंसे मजदूर सोने, खाने और शौच के लिए अपना रहे ये विकल्प, अब इस वजह से हो रही परेशानी
टनल के उपर ड्रिल कर पहुंचाया जाएगा खाना:रेस्क्यू प्लान के तहत टनल के उपर से ड्रिलिंग करने का काम शुरू कर दिया गया है. सेना की टीम ने मशीन के लिए ट्रैक तैयार कर दिया है. टनल के उपर से ड्रिल कर मजदूरों तक खाना पानी पहुंचाया जाएगा. साथ ही साइड से ड्रिलिंग कर मजदूरों के पास पहुंचा जाएगा. जहां से उन्हे रेस्क्यू किया जाएगा. इस काम के लिए राज्य व केंद्र की छह एजेंसियां काम कर रही हैं.
टनल के प्रवेश गेट और एंड गेट से भी ड्रिलिंग:इसके साथ ही टनल के प्रवेश गेट से भी ड्रिल कर मजदूरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही टनल के दूसरे ओर से भी खुदाई की जा रही है. टनल के एंड प्वाइंट से भी मजदूरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें-उत्तरकाशी टनल हादसे का 8वां दिन, नितिन गडकरी बोले - फंसे लोगों तक 2 से 3 दिन में पहुंच सकते हैं
उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे के आठवें दिन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी घटना स्थल पर पहुंचे. नितिन गडकरी ने हालातों का जायजा लेते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया. नितिन गडकरी ने कहा राज्य व केंद्र की एजेंसियां लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. उन्होंने कहा जल्द से जल्द मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया जाएगा.