बागेश्वर :सुंदरढूंगा ग्लेशियर में लापता पर्यटकों और स्थानीय गाइड की खोजबीन जारी है. एसडीआरफ की टीम ने आज देवीकुंड में नाकुंड और भनार के पास खोजबीन की. टीम को यहां 2.5 से 3 किमी की परिधि में 5 शव दिखाई दिए हैं. ज्यादातर शव बर्फ में दबे हुए हैं. टीम ने घटना स्थल पर रेस्क्यू कार्य करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. इस रेस्क्यू अभियान के दौरान एसडीआरफ के दो जवान भी घायल हुए. रेस्क्यू अभियान कल फिर से चलाया जाएगा. वहीं, चॉपर से आज भी अभियान नहीं चलाया जा सका.
जिलाधिकारी विनीत कुमार के नेतृत्व और निर्देशन में सुंदरढूंगा ग्लेशियर क्षेत्र में हताहत व लापता हुए पर्यटकों एवं स्थानीय नागारिक के खोजबीन का कार्य आज भी जारी रहा. खुद डीएम विनीत कुमार और पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव कपकोट केदारेश्वर मैदान में मौजूद रहे. जहां से खोजबीन व रेस्क्यू कार्य के संबंध में जानकारी लेते रहे. सुंदरढूंगा ग्लेशियर में लापता लोगों की खोजबीन और बचाव कार्य के लिए 13 सदस्यीय टीम कठलिया से पैदल रवाना हुई है. इस टीम में एसडीआरएफ और स्थानीय नागरिक/ गाइड भी शामिल हैं.