लाहौल स्पीति :लाहौल घाटी के उदयपुर में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. बादल फटने से नदी-नाले उफान पर हैं. तोजिंग नाला में आई बाढ़ के चलते कई लोग लापता हो गए. तोजिंग नाला से अब तक 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.
बीते दिन तोजिंग नाले में आई बाढ़ के चलते10 लोग लापता हो गए थे. बुधवार सुबह से ही रेस्क्यू टीम लगातार लापता लोगों की तालाश में जुटी हुई थी और शाम तक 7 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश मेंबारिश कहर बनकर बरसी है. प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है, जिसके चलते लैंडस्लाइड होने से करोड़ों का नुकसान हुआ है. प्रदेश के कई हिस्सों में बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं. इस प्राकृतिक आपदा के चलते कई क्षेत्रों में सड़कों पर वाहनों के पहिये थम गए हैं.