किन्नौर :हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के निगुलसारी में लैंडस्लाइड होने से अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है. तीसरे दिन सुबह 4 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आज सुबह में 2 और डेड बॉडी मिली है, इससे पहले गुरुवार को 4 और बुधवार को 10 बॉडी मिली थी. इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी भी कई लोग लापता हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात किया.
गुरुवार को किन्नौर से शिमला लौटने के बाद सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने इस मामले से संबंधित जानकारी सदन में दी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के चलते गुरुवार रो सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया था.
मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि घटना घटित होने के तुरंत बाद वहां जाने का मन था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण नहीं जा पाए. वहीं, विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी (MLA Kinnaur Jagat Singh Negi) और पूर्व विधायक किन्नौर तेजवंत सिंह नेगी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ मौजूद रहे.