उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन उत्तरकाशी (उत्तराखंड):उत्तरकाशी की टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 12 नवंबर दीपावली के दिन से सिलक्यारा टनल में फंसे इन मजदूरों को बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. पहले गुरुवार 23 नवंबर देर रात तक रेस्क्यू होने की संभावना थी, लेकिन आखिर समय पर ऑगर मशीन का प्लेटफार्म ढह गया, जिससे दोबारा तैयार करने में 5 से 6 घंटे लग सकते है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज रात को रेस्क्यू नहीं हो पाएगा. कल शुक्रवार सुबह तक मजदूरों का रेस्क्यू होने की पूरी उम्मीद है. बताया जा रहा है कि अभी 10 से 12 मीटर की ड्रिलिंग होनी बाकी है.
दरअसल, बुधवार रात में जब रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम जोश के साथ अपना काम कर रही थी और अपने लक्ष्य के करीब थी तो तभी अमेरिकन हैवी ऑगर ड्रिलिंग मशीन से कोई चीज टकराई. रेस्क्यू टीम समझ गई कि ये कोई स्टील की हार्ड पाइप है. इसके बाद उस स्टील पाइप को काटने का काम शुरू हुआ. अब वो स्टील पाइप काटकर रास्ते से हटा दी गई है. रेस्क्यू ऑपेरशन के लिए ड्रिलिंग का काम तेजी से चल रहा है. किसी भी समय टीम अपने लक्ष्य यानी सुरंग में गिरे मलबे को भेदकर अपने लक्ष्य तक पहुंच सकती है.
वहीं उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रूहेला भी टनल के अंदर रेस्क्यू ऑपरेशन स्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया किसिल्कयारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के सदस्यों में शामिल गिरीश सिंह रावत ने बताया कि 'रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग आखिरी चरण में है. उम्मीद है जल्द नतीजे आ जाएंगे. मजदूरों को बाहर निकालने के लिए पाइपलाइन डाली जा रही है. मलबे में फंसे स्टील के टुकड़ों को काटकर हटा दिया गया है.
आपको बताते चलें कि दीपावली के दिन 12 नवंबर को उत्तरकाशी के सिलक्यारा में चारधाम रोड परियोजना की टनल में मलबा गिर गया था. इस कारण सुरंग के अंदर की तरफ काम कर रहे 41 मजदूर वहां फंस गए थे. पिछले 12 दिन से ये मजदूर सुरंग के अंदर कैद थे. इन्हें पाइप के जरिए भोजन और अन्य जरूरी सामान भेजे जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: सिलक्यारा टनल में डाले गये 800 एमएम के छह पाइप, 62 में से 39 मीटर ड्रिलिंग पूरी, जल्द मिल सकती है खुशखबरी
ये भी पढ़ें: पहली बार देश के सामने आया उत्तरकाशी सिलक्यारा में फंसे मजदूरों का वीडियो, वॉकी टॉकी से की बात
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा 9वां दिन: सुरंग के ऊपर से रास्ता बनाने का काम जारी, साइट पर अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट्स मौजूद, PM मोदी ने CM धामी से लिया फीडबैक
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: कैसे बचेगी 41 मजदूरों की जान, जानिए रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान, 6 विकल्पों पर काम शुरू
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: 6 दिन बाद भी गायब हैं उत्तराखंड के मंत्री, विपक्ष ने जिले के प्रभारी प्रेमचंद का मांगा इस्तीफा
ये भी पढ़ें: अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंच रहे परिजन, टनल में फंसे लोगों को निकाले के लिए हुआ मॉक ड्रिल
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारी
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी टनल हादसा से NHAI ने लिया सबक, हिमाचल में सुरंग निर्माण को लेकर की एडवाइजरी जारी
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी सुरंग में बचाव अभियान जारी, एनडीआरएफ की दो टीमें आकस्मिक स्थिति के लिए तैनात