उत्तरकाशी (उत्तराखंड):उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को आज 14 दिन हो गये हैं. सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए ड्रिलिंग कर रही अमेरिकी हैवी ऑगर मशीन के सामने फिर बाधा आई है. शुक्रवार को शाम साढ़े चार बजे मशीन से ड्रिलिंग शुरू की गई थी. लेकिन एक मीटर चलने के बाद फिर ऑगर ड्रिलिंग मशीन के आगे सरिया और लोहे के पाइप आ गए हैं. इस कारण रेस्क्यू के लिए ड्रिलिंग रोकनी पड़ी.
रेस्क्यू की राह में कई बाधाएं:सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के बाहर निकलने का फिलहाल सभी को इंतजार है. हालांकि, ये इंतजार किसी भी पल खत्म हो सकता है. लेकिन वो वक्त कब आता है, यह किसी को पता नहीं है. मजदूरों के बाहर निकलने का इंतजार खत्म होने ही वाला था, कि एक छोटी सी बाधा ने इस इंतजार को और बढ़ा दिया. 800 एमएम व्यास के ह्यूम पाइप्स मजदूरों तक पहुंचने के बेहद करीब थे. लेकिन मलबे में मोटी सरिया के ऑगर मशीन कटर पर अटकने से पुर्जे ही टूट गए.
10 मीटर ड्रिलिंग बची है:शुक्रवार को रेस्क्यू कार्य फिर शुरू हुआ था और उम्मीद जताई जा रही थी, कि देर शाम तक सभी मजदूर सुरक्षित बाहर आ जाएंगे. लेकिन फिलहाल सुरंग के अंदर से रेस्क्यू कार्य को लेकर कोई खुशखबरी सामने अब तक नहीं आई है. एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने कहा कि मशीन के आगे बार-बार लोहे की चीजें आने से ड्रिलिंग का कार्य प्रभावित हो रहा है. उन्होंने बताया कि अभी 47 मीटर तक ड्रिलिंग हुई है. 10 मीटर तक और ड्रिलिंग होनी शेष है.
उत्तरकाशी टनल हादसे का 14वां दिन:14 दिन से उत्तरकाशी टनल में फंसे हैं 41 मजदूर: 12 नवंबर दीपावली की सुबह से 41 मजदूर चारधाम रोड परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे हैं. 12 नवंबर से ही उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. देश और दुनिया के तमाम बड़े डिजास्टर मैनेजमेंट के विशेषज्ञ उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. लेकिन आज हादसे को 14वां दिन है, और रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन में आई बाधा, टनल में इमरजेंसी बैठक बुलाई गई, 47 मीटर पर रुका ड्रिलिंग का काम
ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू में हो रहा ड्रोन बेस्ड सेंसर का प्रयोग, जहां जीपीएस फेल, वहां भी करता है काम
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल में आज 13वें दिन रेस्क्यू जारी, बेंगलुरू से आई टीम ने दी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिपोर्ट, रात भर डटे रहे सीएम
ये भी पढ़ें: सिलक्यारा टनल में डाले गये 800 एमएम के छह पाइप, 62 में से 39 मीटर ड्रिलिंग पूरी, जल्द मिल सकती है खुशखबरी
ये भी पढ़ें: पहली बार देश के सामने आया उत्तरकाशी सिलक्यारा में फंसे मजदूरों का वीडियो, वॉकी टॉकी से की बात
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा 9वां दिन: सुरंग के ऊपर से रास्ता बनाने का काम जारी, साइट पर अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट्स मौजूद, PM मोदी ने CM धामी से लिया फीडबैक
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: कैसे बचेगी 41 मजदूरों की जान, जानिए रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान, 6 विकल्पों पर काम शुरू
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: 6 दिन बाद भी गायब हैं उत्तराखंड के मंत्री, विपक्ष ने जिले के प्रभारी प्रेमचंद का मांगा इस्तीफा
ये भी पढ़ें: अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंच रहे परिजन, टनल में फंसे लोगों को निकाले के लिए हुआ मॉक ड्रिल
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारी
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी टनल हादसा से NHAI ने लिया सबक, हिमाचल में सुरंग निर्माण को लेकर की एडवाइजरी जारी
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी सुरंग में बचाव अभियान जारी, एनडीआरएफ की दो टीमें आकस्मिक स्थिति के लिए तैनात