दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जोशीमठ आपदा : रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे 600 से अधिक जवान, 169 अभी भी लापता - चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन

टनल में जलस्तर बढ़ने पर एनटीपीसी परियोजना निदेशक उज्जवल भट्टाचार्य ने कहा कि हम 6 मीटर की दूरी तक पहुंच गए और फिर महसूस किया कि वहां पानी आ रहा है. अगर हम जारी रखते, चट्टानें अस्थिर होतीं, तो समस्याएं होतीं, उत्खनन होता. इसलिए हमने ड्रिलिंग ऑपरेशन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है.

GLACIER BURST OF CHAMOLI INCIDENT
171 लोग अभी भी लापता

By

Published : Feb 11, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 5:02 PM IST

चमोली :जोशीमठ आपदा को आज पांच दिन हो चुके हैं. इस जल प्रलय के रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 600 से अधिक जवान बचाव कार्य में जुटे हैं. ये जवान बाढ़ से प्रभावित और संपर्क से बाहर हुए गांवों में खाना, दवाइयां और अन्य जरूरी चीजें पहुंचा रहे हैं.

राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहत-बचाव दल को ट्वीट कर धन्यवाद कहा है. इस आपदा में अभी तक 35 शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 10 शवों का शिनाख्त हो चुकी है.

वहीं, 169 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है.

Last Updated : Feb 11, 2021, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details