देहरादून : चमोली स्थितजोशीमठ में प्राकृतिक आपदा हुए आज 18वां दिन है. अभी भी जोशीमठ के तपोवन टनल और रैणी गांव में राहत बचाव कार्य जारी है. चमोली जिला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक राहत बचाव कार्य में 71 शव और 30 मानव अंग बरामद हो चुके हैं. जबकि सैंकड़ों की संख्या में अभी भी लापता हैं. बुधवार के दिन राहत बचाव दल को कोई शव नहीं मिला.
आपदा प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 71 शव और 30 मानव अंग बरामद हो चुके हैं जिनमें से 40 शवों और एक मानव अंग की पहचान की जा चुकी है , इसके अलावा, जोशीमठ पुलिस थाने में मंगलवार को एक और लापता व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी . तपोवन—विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना में कार्यरत ऋत्विक कंपनी ने अपने एक और कामगार के लापता होने की सूचना थाने को दी है .