दिल्ली

delhi

चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 71 शव और 30मानव अंग बरामद

By

Published : Feb 25, 2021, 9:30 AM IST

Updated : Feb 25, 2021, 12:45 PM IST

उत्तराखंड के चमोली जिला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक राहत बचाव कार्य में 71 शव और 30 मानव अंग बरामद हो चुके हैं.

चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देहरादून : चमोली स्थितजोशीमठ में प्राकृतिक आपदा हुए आज 18वां दिन है. अभी भी जोशीमठ के तपोवन टनल और रैणी गांव में राहत बचाव कार्य जारी है. चमोली जिला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक राहत बचाव कार्य में 71 शव और 30 मानव अंग बरामद हो चुके हैं. जबकि सैंकड़ों की संख्या में अभी भी लापता हैं. बुधवार के दिन राहत बचाव दल को कोई शव नहीं मिला.

आपदा प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 71 शव और 30 मानव अंग बरामद हो चुके हैं जिनमें से 40 शवों और एक मानव अंग की पहचान की जा चुकी है , इसके अलावा, जोशीमठ पुलिस थाने में मंगलवार को एक और लापता व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी . तपोवन—विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना में कार्यरत ऋत्विक कंपनी ने अपने एक और कामगार के लापता होने की सूचना थाने को दी है .

पढ़ें : उत्तराखंड हादसा : राहत बचाव कार्य के बीच 68 शव बरामद, सैंकड़ों लापता

त्रासदी के बाद से अब तक 134 लोग लापता हैं जिनकी तलाश के लिए लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बुलेटिन में कहा गया है कि 58 शवों, 28 मानव अंगों तथा आपदा का शिकार हुए लोगों के 110 परिजनों के डीएनए नमूने देहरादून स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में मिलान के लिए भेज दिए गए हैं .

Last Updated : Feb 25, 2021, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details