दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : प्रह्लाद के रेस्क्यू में लंबा समय लगने की आशंका, धारा 144 लागू - prahlad

मध्य प्रदेश के निवाड़ी में पिछले 45 घंटे से बोरवेल में फंसे बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कलेक्टर आशीष भार्गव ने रेस्क्यू स्थल के आस पास धारा 144 लगा दी है.

रेसक्यू ऑपरेशन जारी
रेसक्यू ऑपरेशन जारी

By

Published : Nov 6, 2020, 12:31 PM IST

निवाड़ी: जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड के सेतपुरा गांव में 5 साल का बच्चा प्रह्लाद 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. करीब 45 घंटे से बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है.

10.10 AM

60 फीट नीचे गड्ढे में उतरी टीम, 15 फीट की सुरंग बनाने का काम जारी. सुरंग खोदने का काम एनडीआरएफ करेगी.

60 फीट नीचे गड्ढे में उतरी टीम, सुरंग बनाने का काम जारी

7:35 AM

रेस्क्यू में सात से आठ घंटे का समय

रेस्क्यू के संबंध में कलेक्टर आशीष भार्गव का बयान

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि बच्चा 60 फीट गहराई पर उल्टा फंसा हुआ है. बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप डाला गया है. जिससे बच्चे को सांस लेने में तकलीफ ना हो. 60 फीट नीचे गड्ढे में उतरी टीम लगातार सुरंग बनाने का काम कर रही है.

रेसक्यू ऑपरेशन जारी.

सेतपुरा गांव में बोरबेल में फंसे मासूम बच्चे को अभी रेस्क्यू करने में सात से आठ घण्टे और लगेंगे. इसको देखते हुए कलेक्टर आशीष भार्गव ने रेस्क्यू स्थल के आस पास धारा 144 लगा दी है. सुरंग खोदने का काम एनडीआरएफ कर रही है. 46 घण्टे से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन. सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन युद्ध स्तर पर रेस्क्यू कार्य में लगा हुआ है.

बच्चे को निकालने की जद्दोजहद.

ABOUT THE AUTHOR

...view details