दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

11 हजार फीट की ऊंचाई पर फंसे 42 पर्यटकों को चिनूक हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्र गुंजी में बीते दिनों भारी बारिश और बर्फबारी के कारण कुछ पर्यटक और स्थानीय लोग फंस गए थे. जिनको निकालने के लिए तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. शनिवार को भी सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से 42 लोगों का रेस्क्यू किया गया.

uttarakhand
uttarakhand

By

Published : Oct 23, 2021, 8:25 PM IST

पिथौरागढ़ :उच्च हिमालयी क्षेत्र गुंजी से आज (शनिवार) 42 लोगों को रेस्क्यू किया गया. सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बसे गुंजी में फंसे लोगों को नैनी-सैनी एयरपोर्ट लाया गया. रेस्क्यू किए गए अधिकांश लोग देश के विभिन्न हिस्सों के सैलानी हैं. ये सभी लोग 16 अक्टूबर से गुंजी में फंसे हुए थे.

ज्यादातर सैलानी ओम पर्वत और आदि कैलाश के दर्शनों के लिए गए थे, लेकिन भारी बारिश और बर्फबारी के कारण गुंजी में ही फंस गए थे. पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से फंसे पर्यटक और स्थानीय लोगों का रेस्क्यू अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से आज 41 लोगों के साथ ही महाराष्ट्र के एक पर्यटक के शव को भी पिथौरागढ़ लाया गया. पिथौरागढ़ पहुंचे पर्यटकों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. सभी पर्यटकों ने वायुसेना के साथ ही पिथौरागढ़ प्रशासन और उत्तराखंड सरकार का भी शुक्रिया अदा किया.

42 पर्यटकों को चिनूक हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

पढ़ें-हर्षिल-छितकुल के लखमा पास से ITBP ने बरामद किए दो और शव, खराब मौसम के चलते रेस्क्यू रुका

पर्यटकों ने कहा कि बारिश और बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में फंसने पर जिला प्रशासन ने उनकी हर संभव मदद की और उन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी. वहीं पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि अगले कुछ और दिनों तक ऊंचाई वाले इलाकों में फंसे लोगों को रेस्क्यू किए जाने का अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details