नई दिल्ली: देश भर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. ऐसे में आतंकी सीमा पर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम ना दे पाएं, इसके लिए भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति यानी सीमा सुरक्षा बल ने भी कमर कस ली है. इसी कड़ी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर चौकसी काफी बढ़ा दी है. वहीं एक विशेष अभियान के तहत बीएसएफ ने राजस्थान में ऑपरेशन सर्द हवा की भी शुरूआत की है.
जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को देखते हुए बीएसएफ ने पाकिस्तान से लगे सभी सीमावर्ती राज्यों में अलर्ट जारी किया है, ताकि सरहद पार से कोई भी परिंदा पर न मार सके. भारत-पाकिस्तान सीमा पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर बीएसएफ ने राजस्थान की सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा की शुरूआत की है. दरअसल सर्दियों के दिनों में कोहरे और धुंध की वजह से सीमा पार से घुसपैठ और किसी भी तरह की नापाक हरकत से निपटने के लिए सीमा सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर आ जाती है.
राजस्थान से लगती पाकिस्तान की सीमा पर 21 से 28 जनवरी तक ऑपरेशन सर्द हवा के नाम से सीमा सुरक्षा बल का यह ऑपरेशन चलेगा, जिसमें तारबंदी के आसपास पेट्रोलिंग को और बढ़ाया जा रहा है. वहीं हैडक्वार्टर के सभी जवान और अधिकारी इस दौरान सीमा पर रहेंगे तथा तारबंदी के पास 24 घंटे निगरानी करेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ सीमा पर विशेष निगरानी कार्यक्रम चला रही है. इन दिनों सीमांत इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
सर्दी के मौसम में देर रात से सुबह तक धुंध छाई रहती है. ऐसे में इस धुंध का फायदा घुसपैठिए न उठा लें, इसके लिए बीएसएफ की तरफ से ये सर्द हवा ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के दौरान तारबंदी के नजदीक बीएसएफ के अधिकारी गाड़ियों, ऊंट आदि से लगातार पेट्रोलिंग करेंगे. वहीं सीमा पर 26 जनवरी के दिन कोई नापाक हरकत ना हो इसका भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान जिन इलाकों में गाड़ियां नहीं जा पाती हैं, वहां कैमल पेट्रोलिंग बढ़ा दी जाएगी. राजस्थान में कई ऐसे रेतीले इलाके हैं, जहां कैमल के जरिए ही निगरानी रखी जाती है. वहीं इस ऑपरेशन के दौरान सीमा पर बीएसएफ की इंटेलिजेंस विंग भी सक्रिय रहेगी. इसके अलावा अन्य खुफिया एजेंसी भी बीएसएफ के साथ तालमेल में रहती हैं. हर एक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.