नई दिल्ली : केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (Home Secretary Ajay Kumar Bhalla) ने गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. गृह मंत्रालय की बैठक में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के प्रमुख, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख समेत कई शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे. शुक्रवार को हुई स्तरीय सुरक्षा बैठक में एजेंसियों को कई अहम निर्देश दिए गए.
अजय कुमार भल्ला की बैठक के संबंध में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि सभी सुरक्षा एजेंसियों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं.
राजपथ से सटे भवनों में जांच अभियान
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों को गणतंत्र दिवस समारोह से पहले और उसके दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार के सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करने को कहा है. केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों से गृह मंत्रालय ने कहा, गणतंत्र दिवस परेड, एट होम फंक्शन और बीटिंग द रिट्रीट समारोह के मद्देनजर राजपथ के आसपास कार्यालयों और भवनों को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. गृह मंत्रालय के मुताबिक किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए जांच (anti sabotage checks) होगी. दिल्ली पुलिस राजपथ रोड से सटे 73 भवनों में सघन जांच अभियान चलाएगी.