चंडीगढ़ :गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार बाकी राज्यों के साथ हरियाणा की झांकी शामिल होगी. इस झांकी में प्रदेश के खिलाड़ियों की उपलब्धि (olympics medalist tableau in republic day parade) दिखाई जाएगी. आज यानी शनिवार को दिल्ली में झांकी का अधिकारिक तौर पर शामिल कर लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस झांकी में ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा की आदमकद कट आउट को लगाया जाएगा. इस झांकी को हरियाणा सूचना एवं जनसंपर्क और भाषा विभाग की ओर से तैयार किया गया है.
बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड आयोजित करने की पूरी जिम्मेदारी भारत के रक्षा मंत्रालय की होती है इसलिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश रक्षा मंत्रालय को अपनी झांकी प्रस्तुत करते हैं, जहां वे चुने गए विषय के आधार पर अपने विचार प्रस्तुत करते हैं. गणतंत्र दिवस 2022 का विषय 'भारत@75' है. जिसके बाद उन्हें कड़ी चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है उसके बाद ही वो गणतंत्र दिवस परेड की झांकी का हिस्सा बन पाते है वरना रिजेक्ट कर दिया जाता है.
झांकियों का चयन कब होता है: हर साल सितंबर माह के आसपास, रक्षा मंत्रालय राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को जनवरी में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. गणतंत्र दिवस परेड 2022 के लिए प्रस्तावों की चयन प्रक्रिया 27 सितंबर, 2021 को शुरू हुई थी. नीति आयोग, चुनाव आयोग, केंद्रीय मंत्रालयों को 16 सितंबर को एक पत्र भेजा था.
झांकी कैसे डिजाइन की जाती है: गणतंत्र दिवस 2022 परेड की झांकी के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने क्षेत्र के बेहतरीन विकास या ऐतिहासिक महत्व के क्षेत्रों का प्रदर्शन करना आवश्यक है. चूंकि इस वर्ष गणतंत्र दिवस 2022 का विषय "भारत @ 75" है, गणतंत्र दिवस परेड 2022 के दौरान प्रस्तुत की जाने वाली झांकियों में उपलब्धियां, स्वतंत्रता संग्राम, कार्य और संकल्प शामिल की गई है.