नई दिल्ली :गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day parade 2022) में इस साल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की दो झांकियां शामिल होंगी. इनमें हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस के लिए स्वदेश में विकसित सेंसर, हथियार और इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणालियों तथा भारतीय पनडुब्बियों के लिए 'एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन' (एआईपी) प्रणालियों को प्रदर्शित किया जाएगा.
गणतंत्र दिवस परेड से पहले, DRDO ने सशस्त्र बलों के लिए विकसित तकनीकों का प्रदर्शन करते हुए एक वीडियो जारी किया है. जिसमें तेजस विमान उड़ान भरता दिख रहा है. साथ ही भारतीय सेना के लिए विकसित की गई अन्य रक्षा तकनीक दिखाई गई हैं.
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि डीआरडीओ की पहली झांकी में, चौथी पीढ़ी के एलसीए तेजस की क्षमता बढ़ाने वाले, स्वदेश में निर्मित उन्नत इलेक्ट्रॉनिक स्कैन ऐरे रडार 'उत्तम', आसमान से निशाना साधे जा सकने वाले पांच विभिन्न हथियारों और एक इलेक्ट्रॉनिक युद्धक जैमर को प्रदर्शित किया जाएगा.