दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नए संसद भवन निर्माण को विरासत संरक्षण समिति से मंजूरी मिली - Republic Day parade 2022

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि 2022 में गणतंत्र दिवस परेड न्यू सेंट्रल एवेन्यू में होगा. सेंट्रल विस्टा से जुड़े एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में आवास सचिव ने बताया कि विरासत संरक्षण समिति ने सेंट्रल विस्टा पुनर्निर्माण परियोजना के तहत नए संसद भवन के निर्माण को मंजूरी दे दी है.

2022 का गणतंत्र दिवस परेड
2022 का गणतंत्र दिवस परेड

By

Published : Jan 11, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 5:01 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना सेंट्रल विस्टा के लिए भूमि पूजन हो चुका है. इसके तहत संसद भवन की नई इमारत समेत कई अन्य कार्यालय भी बनाए जाने हैं.

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत होने वाले निर्माण होने के बाद गणतंत्र दिवस परेड का स्थान बदल सकता है. इस संबंध में हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि इस परियोजना का मकसद संसद परिसर में सुविधाओं को बेहतर बनाना है.

उन्होंने कहा, 'सेंट्रल विस्टा एवेन्यू को बेहतर बनाने के उद्देश्य से काम किया जा रहा है. 2022 में गणतंत्र दिवस परेड न्यू सेंट्रल एवेन्यू में होगा.'

Last Updated : Jan 11, 2021, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details