दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Day Night Test match: ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 4 विकेट, भारत ने कसा शिकंजा

कारारा ओवल में खेले जा रहे Day Night Test match में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में चार विकेट पर 143 रन बनाए.

Day Night Test match  India and Australia  डे नाइट टेस्ट मैच  भारतीय महिला टीम  कारारा ओवल  ऑस्ट्रेलिया महिला टीम  भारतीय महिला टीम  खेल समाचार  Indian Women Team  Carara Oval  Australia Women Team  Indian Women Team  Sports News
Day Night Test match

By

Published : Oct 2, 2021, 6:11 PM IST

गोल्ड कोस्ट:भारतीय महिला टीम ने कारारा ओवल में खेले जा रहे एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 377 रन पर घोषित की. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में चार विकेट पर 143 रन बनाए हैं और वह अभी भारत से 234 रन पीछे चल रही है.

स्टंप्स तक एलिसे पेरी 98 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 27 और एश्ले गार्डनर 34 गेंदों पर एक चौके के सहारे 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्राकर को अब तक दो-दो विकेट मिला है.

यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया में जारी Day Night Match में भारत ने 8/377 रन पर घोषित की पारी

पारी घोषित करने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बेथ मूनी (4) के रूप में पहला झटका दिया. इसके बाद एलिसा हेली और कप्तान मेग लेनिंग ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े, लेकिन झूलन ने हेली को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. हेली ने 66 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 29 रन बनाए.

इसके कुछ देर बाद लेनिंग भी आउट हो गईं और 78 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 38 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. फिर वस्त्राकर ने ताहिला मैक्राग्थ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया, जिन्होंने 68 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 28 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:'हार्दिक आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी'

इससे पहले, भारत ने आज पांच विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया और दीप्ति शर्मा ने 12 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने खाता खोले बिना पारी आगे बढ़ाई. दोनों सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन कैंपबेल ने तानिया को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. तानिया 75 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुईं.

यह भी पढ़ें:गंभीर और स्वान ने तीसरे अंपायर की आलोचना की

इसके बाद पूजा वस्त्राकर 48 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. फिर दीप्ति भी अर्धशतक जड़ने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सकीं और 167 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके कुछ देर बाद भारत ने पारी घोषित करने का फैसला लिया. भारत की पारी में झूलन सात और मेघना सिंह दो रन बनाकर नाबाद रहीं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पेरी, स्टेला कैंपबेल और सोफी मोलिनेयुक्स को दो-दो विकेट मिले, जबकि गार्डनर ने एक विकेट लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details