नई दिल्ली : वाईएसआर कांग्रेस सांसद टी रानागैया के एक सवाल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोक सभा में बताया है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कॉनकॉर ने छह भारतीय कंपनियों को ऑर्डर दिए हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय कंपनियों को कुल 6000 कंटेनर बनाने के ऑर्डर दिए जा चुके हैं. ऐसे में यह ट्रेंड उत्साहवर्धक है.
वैष्णव ने बताया कि जैसे-जैसे प्राइवेट कंपनियां कंटेनर बनाने के काम में आगे आएंगी, कंटेनर के मामले में भारत आत्मनिर्भर बनेगा. तमिलनाडु से निर्वाचित डीएमके सांसद टीआर बालू ने भी कंटेनर आयात को लेकर सरकार से तीखा सवाल पूछा.
श्रीपेरंबदूर के डीएमके सांसद टी आर बालू ने कहा कि भारत हर साल चीन से 10,000 कंटेनर आयात करता है. उनका कहना है कि भारत को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और देश में ही कंटेनरों का निर्माण शुरू करना चाहिए क्योंकि भारत में ऐसा करने की क्षमता है. इसके जवाब में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि निर्माण के लिए ऑर्डर दिए जाते हैं और जितना हो सके भारतीय निर्माताओं से खरीदारी करने का प्रयास किया जाता है.