दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेल भवन में भाप इंजन की जगह नजर आएगी 'वंदे भारत एक्सप्रेस' की प्रतिकृति - यूनेस्को के विश्व धरोहर की सूची में भाप इंजन

राष्ट्रीय राजधानी स्थित रेल भवन परिसर (Rail Bhawan Complex in the National Capital) में लगे ऐतिहासिक भाप इंजन को सोमवार को यहां के एक संग्रहालय में स्थानांतरित (Moved to Museum) किया गया और अब इसके स्थान पर वंदे भारत एक्सप्रेस की प्रतिकृति (Replica of Vande Bharat Express) नजर आएगी.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Dec 6, 2021, 10:40 PM IST

नई दिल्ली : रेल भवन में अब भाप इंजन (Steam engine in Rail Bhawan) की जगह 'वंदे भारत एक्सप्रेस' की प्रतिकृति (Replica of Vande Bharat Express) नजर आएगी.

रेलवे के विशेषज्ञों के मुताबिक यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर की सूची में शामिल (Included in the list of World Heritage by UNESCO) दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (Darjeeling Himalayan Railway) के इस भाप इंजन का निर्माण 1925 में ग्लास्गो में किया गया था, जिसे स्वतंत्रता मिलने के कुछ साल बाद दिल्ली लाया गया था.

रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि रेल भवन परिसर में लगे ऐतिहासिक भाप इंजन को सोमवार सुबह हटाया गया और इसे चाणक्यपुरी में राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में स्थानांतरित किया गया ताकि ये आम लोगों के लिए उपलब्ध रहे.

प्रवक्ता ने कहा कि रेल भवन में प्रवेश वर्जित होने के कारण कम लोग इसे यहां देख सकते थे. राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में अधिक से अधिक संख्या में लोग इसे देख पाएंगे ओर इस निर्णय के पीछे यही विचार रहा.

यह भी पढ़ें- 2022 तक भारतीय सेना के जवानों के हाथों में होगी AK 203, जानें इसकी खासियत

भाप इंजन के स्थान पर अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की प्रतिकृति लगाई जाएगी. सूत्रों का कहना है कि भारतीय रेल की प्रगति को दर्शाने के लिए स्वदेश निर्मित वंदे भारत ट्रेन की प्रतिकृति को रेल भवन में लगाया जा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details